दरभंगाः रेलवे यात्रियों के प्रति संजीदा नजर आ रहा है. ट्रेनों में जबर्दस्त भीड़ को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए आम यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए जनसाधारण ट्रेन चला रही है. इस कड़ी में एक और ट्रेन का नाम जुड़ गया है. रेलवे ने पहली बार अहमदाबाद के लिए जनसाधारण सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसके सभी डिब्बे साधारण श्रेणी के रहेंगे.
यात्रियों को सुपरफास्ट का भाड़ा देना होगा. सूत्रों के अनुसार 09422 दरभंगा-अहमदाबाद प्रत्येक बुधवार को शाम 5.30 बजे रवाना होगी जो शुक्रवार की अहले सुबह 4.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 09421 नंबर से यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 12.25 बजे अहमदाबाद से दरभ्ांगा के लिए प्रस्थान करेंगी, जो मंगल-बुधवार की रात 12.15 बजे यहां पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा,वाराणसी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भूसावल, जलगांव होते हुए अहमदाबाद जायेगी.