दरभंगा : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में युवक की हत्या पुलिस की गैर जिम्मेदाराना कार्यसंस्कृति की वजह से हो गयी. वहीं चार अन्य लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार श्याम यादव ने अपने ग्रामीण रामलोचन चौधरी को जमीन मापी करबा कर घर बनाने को कहा. इसे लेकर दोनों के बीच में कहा-सुनी सुबह के सात बजे ही शुरू हो गई. इसकी सूचना स्थानीय थाना को मोबाइल से श्याम यादव के पुत्र सह कुशेश्वरस्थान उप प्रमुख संतोष कुमार यादव ने सुबह आठ बजे ही दे दी, बावजूद पुलिस नहीं पहुंची. दोपहर में जब एक जमादार अकेले पहुंचे तो इसका असर दूसरे पक्ष के लोगों पर नहीं पड़ा और मृतक की पत्नी के अनुसार जमादार की मौजूदगी में आरोपितों ने उसके पति बल्लो यादव को पीट-पीट कर मार डाला. अगर पुलिस ने त्वरित कदम उठाया होता तो शायद बल्लो की जान नहीं जाती. इसे लेकर गांव में पुलिस के खिलाफ भारी आक्रोश है.
Advertisement
पुलिस की गैर संजीदगी से गयी युवक की जान
दरभंगा : थाना क्षेत्र के सुलतानपुर गांव में गुरुवार को भूमि विवाद में युवक की हत्या पुलिस की गैर जिम्मेदाराना कार्यसंस्कृति की वजह से हो गयी. वहीं चार अन्य लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार श्याम यादव ने अपने ग्रामीण रामलोचन चौधरी को जमीन मापी करबा कर घर बनाने […]
बताया जाता है कि विवाद के बीच रामलोचन चौधरी ने आपराधिक प्रवृति को लोगों को जुटाकर दोपहर डेढ़ बजे विवादित जमीन पर मकान निर्माण करना शुरू कर दिया. उप प्रमुख ने दोबारा पुलिस को सूचना देते पुलिस को भेज विवाद रोकने को कहा. थाना से सअनि सच्चिदानंद सिंह अकेले मोटरसाइकिल से सुल्तानपुर पहुंचे. मकान निर्माण नहीं करने तथा कागज लेकर थाना चलने की बात दोनों पक्षों से कही, पर मकान निर्माण नहीं रोकने पर एक पक्ष अड़ा रहा. इसी बीच अपनी जमीन में मकान नहीं बनाने देने व मापी कराकर मकान बनाने की बात श्याम यादव ने कही. इसपर दोनों पक्षों की बीच तकरार होने लगी. पुलिस के सामने ही एक पक्ष के लोगों ने विवादत जमीन से सटे मकान होने का फायदा उठाते हुए श्याम यादव, मणिकांत यादव को अपने घर में खींच कर मारपीट करने लगा. इसे बचाने पहुंचे शिवजी यादव, विवेक यादव व बालो यादव को भी सभी ने पकड़ कर घर में खींच कर मारपीट करनी शुरू कर दी. बालो यादव की छाती पर चढ़कर केहुनी एवं लात से तबतक मारता रहा जबतक उसने दम नहीं तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement