पिस्टल के साथ अपराधी को पुलिस ने दबोचा
Advertisement
बाइक सवार ने महिला को मारी ठोकर, भीड़ ने पीटा
पिस्टल के साथ अपराधी को पुलिस ने दबोचा अपराधी की निशानदेही पर लॉज से 32 कार्टन विदेशी शराब जब्त सदर : पुरानी सकरी-दरभंगा मार्ग के गौसाघाट बाजार में गुरुवार को एक बाइक सवार अपराधी ने एक बूढ़ी महिला को ठोकर मार दी. इसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. वृद्धा की पहचान भगवानपुर मंठ निवासी […]
अपराधी की निशानदेही पर लॉज से 32 कार्टन विदेशी शराब जब्त
सदर : पुरानी सकरी-दरभंगा मार्ग के गौसाघाट बाजार में गुरुवार को एक बाइक सवार अपराधी ने एक बूढ़ी महिला को ठोकर मार दी. इसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. वृद्धा की पहचान भगवानपुर मंठ निवासी महेंद्र शर्मा की 60 वर्षीया पत्नी शांति देवी के रूप में की गयी. घटना के बाद स्थानीय दुकानदार एवं दाह-संस्कार में जा रहे लोगों ने महिला की गंभीर हालत देख बाइक सवार से उनकी इलाज कराने ले जाने को कहा. इस बात से वह गुस्से में आकर भीड़ पर पिस्टल तान दिया एवं अपना बाइक लेकर भागने लगा. लोगों ने साहस दिखाते देते हुए आनन-फानन में सड़क को जाम कर दिया. इतने में ही अपराधी के हाथ से पिस्टल छूटकर नीचे गिर गया. लोग उसपर टूट पड़े. लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. इससे वह खून से लथपथ हो गया. वह जान बचाने के लिये पास की एक किराना दुकान में घुस गया.
मधुबनी का है गिरफ्तार बाइक चालक
घटना की सूचना लोगों ने सदर थाना को दी. थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी सुरक्षा बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पिस्टल के साथ अपराधी पकड़े जाने की सूचना पर मब्बी व भालपट्टी ओपी की पुलिस भी पहुंची. बरामद पिस्टल सहित अपराधी को कब्जे में कर लिया. साथ ही उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया. अपराधी मधुबनी जिला के बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैना निवासी स्व. सूर्यनारायण झा के पुत्र शंकर कुमार झा बताया गया है.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस : शांती गांव से सामान खरीदने गौसाघाट बाजार आ रही थी. इसी क्रम में पीछे से बाइक पर सवार अपराधी की तेज रफ्तार के कारण ठोकर लग गयी. इधर पुलिस ने वृद्धा व अपराधी को इलाज के लिये डीएमसीएच ले गयी. वहीं पुलिस गिरफ्तार बाइक चालक का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गयी है. उसके हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आने की बात कही जा रही है. वहीं इंजीनियर हत्याकांड में भी इसकी संलिप्तता बतायी जा रही है.
थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
निशानदेही पर शराब बरामद : पुलिसिया पूछताछ के क्रम में अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने छपकी परड़ी गैस गोदाम के निकट एक लॉज में छापेमारी कर 32 कार्टन अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement