11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की गति में तेजी लाने का निर्देश

दरभंगाः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब अधिकारियों की तवज्जो विकास कार्यो की तरफ फिर से हो गयी है. सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को दरभंगा प्रमंडलीय मासिक समन्वय समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी. उक्त प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक में स्टेडियम निर्माण से संबंधित समीक्षा, […]

दरभंगाः लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब अधिकारियों की तवज्जो विकास कार्यो की तरफ फिर से हो गयी है. सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए सोमवार को दरभंगा प्रमंडलीय मासिक समन्वय समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गयी.

उक्त प्रमंडलीय समीक्षात्मक बैठक में स्टेडियम निर्माण से संबंधित समीक्षा, कला संस्कृति व युवा विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा, इंदिरा आवास योजना की स्वीकृति की समीक्षा, जीविका के कार्यक्रमों की समीक्षा, मनरेगा के कार्यान्वयन की समीक्षा, कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये छात्रवृत्ति की राशि के विवरण की समीक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, आवासीय विद्यालय व छात्रवासों के निर्माण, रख-रखाव व अन्य प्रस्तावों पर चर्चा, महादलित विकास मिशन द्वारा संचारित कार्यक्रमों की समीक्षा, स्वास्थ्य, बिजली से संबंधित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गयी. अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. सभी उप विकास आयुक्त को विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा अपने स्तर से करके अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने तथा पूर्ण कार्यों के संबंधित उपयोगिता प्रमाणपत्र की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देंश दिया गया.

बैठक में आयुक्त के सचिव, विभिन्न विभागों के उप निदेशक, उप विकास आयुक्त दरभंगा, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें