दरभंगाः डीएमसी का सामान्य निरीक्षण जल्द ही होने के आसार है. एमसीआइ की टीम ने सूबे के दूसरे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर लिया था. लेकिन डीएमसी का निरीक्षण लंबित रह गया है. जिसे कराये जाने को लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारी कर रहा है.
प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा ने इस बावत जानकारी देते हुए कहा कि मतगणना समाप्ति के एमसीआई के टीम के आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि यह सामान्य निरीक्षण है, जो किसी वजह से लंबित चल रहा है. उम्मीद है कि टीम 18-30 मई तक निरीक्षण कर लेगी. डीएमसी में चल रहे डिप्लोमा के पांच कोर्सो को एमसीआई की मान्यता दिलाने को लेकर टीम के सदस्य कोर्सेस की पढ़ाई-लिखाई की बाबत जानकारी लेंगे.
प्राचार्य डॉ सिन्हा ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि हमारे यहां डिप्लोमा कोर्सेज चल रहे है. जिसको एमसीआइ की मान्यता दिलाने के लिये यह निरीक्षण जरूरी है. इस निरीक्षण के लिये आवश्यक शुल्क भी जमा करा दिये गये है. प्राचार्य ने बताया कि डीएमसी में डीइओ, डीइओ, डीओ, डीएलओ, डीडीएम एंड एच कोर्सेज चलाये जा रहे हैं.