दरभंगाः बाजार समिति में बनाये गये बज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना करने बुधवार को डीएम कुमार रवि व एसएसपी राजीव मिश्र पहुंचे. उन्होंने विधानसभावार बनाये गये बज्रगृह का मुआयना करते हुए उसकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबल के जवानों से भी पूछताछ की. उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी देखे और मतगणना को लेकर की जानेवाली तैयारियों के बाबत भी जानकारी ली.
बताया जाता है कि यह सामान्य निरीक्षण है और आयोग के निर्देशानुसार किया जा रहा है. इसके पूर्व भी डीएम व एसएसपी बज्रगृह का निरीक्षण कर चुके हैं. आयोग के निर्देशानुसार दोनों वरीय अधिकारियों को बज्रगृह का प्रत्येक दिन मुआयना कर रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.