राशि उठाव के बावजूद शौचालय निर्माण नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई
Advertisement
अगले पांच महीने में शहर हो जायेगा खुले में शौच से मुक्त
राशि उठाव के बावजूद शौचालय निर्माण नहीं करनेवालों पर होगी कार्रवाई शौचालय निर्माण नहीं करनेवालों को थमाया जायेगा नोटिस दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र चालू वर्ष के चार से पांच माह के भीतर खुले से शौच से मुक्त हो जायेगा. शहर को ओडीएफ घोषित करने के लिए निगम ने वार्डवार अधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त […]
शौचालय निर्माण नहीं करनेवालों को थमाया जायेगा नोटिस
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र चालू वर्ष के चार से पांच माह के भीतर खुले से शौच से मुक्त हो जायेगा. शहर को ओडीएफ घोषित करने के लिए निगम ने वार्डवार अधिकारी व कर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए पूरी ताकत झोक दी है. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने इस बाबत शुक्रवार को नगर निगम सभागार में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान कई दिशा-निर्देश दिये. खुले में शौचमुक्त करने को लेकर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण व चलंत शौचालय उपलब्ध कराने को लेकर बीते वर्ष 2017 के 10 अक्तूबर को वार्डवार सर्वे कर जांच के लिये प्रतिनियुक्त संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली. शौचालय के लाभ से कोई वंचित नहीं रहे, इसे लेकर सख्त हिदायत दी.
उन्होंने वार्डों से नये लाभुकों से लिये गये आवेदन, पूर्व में दिये गये शौचालय लाभ की प्रगति, सामुदायिक व चलंत शौचालय की जरूरत वाले वार्डों की जानकारी दी. वहीं बैठक में लाभुकों द्वारा व्यक्तिगत शौचालय लाभ की पहली किस्त की राशि लेने के बाद बार-बार कहने के बावजूद निर्माण नहीं करनेवालों सभी को अद्यतन रिपोर्ट देने का नगर आयुक्त श्री सिंह ने निर्देश दिया. उन्होंने कहा है कि वैसे लाभुकों को अंतरिम नोटिस हाथ में थमा कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.
बैठक में नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार सम्राज्य, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, सहायक अभियंता सउद आलम, जेइ उदयशंकर नाथ, अनिल कुमार चौधरी, संजय शरण सिंह, विज्ञापन प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद यादव, राजा राम, अनूप कुमार, सूरज कुमार, मोख्तार अहमद खां, सिटी मिशन मैनेजर सुभाष सिंह, संतोष सिंह, सहायक चंदन कुमार, अमीन नंदन मिश्र, मो. आबिद, कर संग्रहकर्ता गोविंद झा, तारिक अंजूम, राजा मल्लिक मौजूद थे.
जमा करें शौचालयविहीनों का फॉर्म
बैठक में भू-स्वामी शौचालयविहीन, वैसे परिवार जो सरकारी भूमि पर रह रहे हैं, जहां लाभुक के पास अपनी भूमि नहीं है व सरकारी भूमि भी उपलब्ध नहीं है वैसे लोगों को चिह्नित कर सूची उपलब्ध कराने को कहा है. ओडीएफ घोषित करने को लेकर प्रतिनियुक्त अधिकारियों को नगर आयुक्त श्री सिंह ने हर-हाल में चार से पांच माह में शहर को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य हासिल करने के लिये अपना शत-प्रतिशत देने को कहा. कोताही बरते जाने पर कार्रवाई के लिये तैयार रहने की चेतावनी भी दी.
विकास मित्र पर होगी प्राथमिकी
समीक्षात्मक बैठक में प्रतिनियुक्त कर्मियों ने शिकायत करते हुए कहा कि कुछ वार्डों में शौचालय का फार्म भर विकास मित्रों ने अपने पास रख लिया है. इससे लाभ देने में समस्या आ रही है. नगर आयुक्त श्री सिंह ने वैसे विकास मित्रों को अद्यतन रिपोर्ट देने को कहा, ताकि प्राथमिकी दर्ज करायी जा सके.
सरकारी पैसे को सैरात समझने वालों पर होगी प्राथमिकी
करीब चार माह पूर्व शौचालय का लाभ देने को लेकर सर्वे व जांच के दौरान पैसा लेने के बाद भी शौचालय निर्माण नहीं करने पर कई बार अनुरोध के बावजूद लाेंगों द्वारा नहीं बनाये जाने की जानकारी बैठक में मिलने पर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी पैसों को सैरात समझने वालों को अंतरिम पांच दिनी निर्माण के लिए नोटिस हाथ में थमायें. फिर भी नहीं मानें तो प्राथमिकी की कार्रवाई करें. बैठक में पैसा लेने वाले लाभुक की मृत्यु हो जाने पर परिवार के सदस्य के कहने पर भी शौचालय नहीं बनाने की शिकायत पर लाभुक के बेटे पर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement