12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम की समस्या से परेशान हैं दरभंगा शहर के लोग, अतिक्रमण से बुरा हाल

दरभंगा : शहरवासियों की समस्याओं की फेहरिस्त में सड़क जाम सबसे ऊपर है. दिनों दिन यह समस्या विकराल होती जा रही है. इसकी प्रमुख वजह सड़क का अतिक्रमण है. सबकुछ आंखों के सामने होने के बावजूद प्रशासन लापरवाह बना है. इससे एक तरफ जहां आम राहगीर परेशानी झेल रहे हैं, वहीं इस कारण बड़ी संख्या […]

दरभंगा : शहरवासियों की समस्याओं की फेहरिस्त में सड़क जाम सबसे ऊपर है. दिनों दिन यह समस्या विकराल होती जा रही है. इसकी प्रमुख वजह सड़क का अतिक्रमण है. सबकुछ आंखों के सामने होने के बावजूद प्रशासन लापरवाह बना है. इससे एक तरफ जहां आम राहगीर परेशानी झेल रहे हैं, वहीं इस कारण बड़ी संख्या में कारोबारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. उल्लेखनीय है कि नगर की सड़कों पर दुकानदारों ने अपना कब्जा जमा रखा है. बेखौफ होकर कई जगहों पर तो आधी से अधिक सड़क का अतिक्रमण कर दुकानें सजा रखी हैं. शहर की कई ऐसी गलियां हैं, जहां इस वजह से पैदल चलना भी कठिन होता है.

वन-वे के बाद भी समस्या दो भागों में बंटे शहर को जोड़ने के लिए तीन मुख्य सड़क हैं. हालांकि इसमें वीआइपी रोड तथा दरभंगा-लहेरियासराय पथ का उपयोग अधिकांश लोग करते हैं. बावजूद सड़क जाम होता है. यहां की नीयती सी बन गयी है. प्रशासन ने इसके लिए दोनों मुख्य सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक लागू कर रखा है. फिर भी समस्या जस की तस या यूं कहें बढ़ती ही जा रही है.

वन-वे ट्रैफिक रूल के उल्लंघन के साथ ही सड़कों का अतिक्रमण इसकी जड़ में है. सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण शहर की हृदय स्थली कहे जाने वाले दरभंगा टावर का अलुआ गद्दी हरी सब्जी व फलों का मुख्य बाजार है.

सड़क पर वाहन खड़ी कर सामान लोड-अनलोड करना तो आम बात है, लेकिन इस जगह पर दोनों तरफ से नाला से आगे बढ़ सड़क पर दुकान सजी रहती है. सुबह के समय में तो पैदल जाना भी मुश्किल होता है. यही नजारा कटकी बाजार में प्रवेश स्थल पर भी नजर आता है. इस समस्या के कारण बड़ी संख्या में लोग मुख्य बाजार तक जाने से परहेज करते हैं. जाहिर तौर पर इसका असर कारोबारियों के धंधे
पर पड़ता है.

लहेरियासराय गुदरी में प्रवेश कठिन

लहेरियासराय के कॉमर्सियल चौक पर गुदरी बाजार में प्रवेश स्थल पर दोनों तरफ सब्जी व फलों की दुकान सजी रहती है. मुश्किल से दो से तीन फुट चौड़ी सड़क राहगीरों को मयस्सर हो पाती है. कटहलबाड़ी आरओबी के नीचे तो पूरी की पूरी दुकान ही सड़क पर सजी रहती है. यहां अधिकांश समय लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें