दरभंगा : दोनार सहारा गली के पास से बुधवार को दिनदहाड़े अपहृत दोनार करोड़िया टोला निवासी स्व. भरत दास के 30 वर्षीय पुत्र राहुल दास का शव गुरुवार की सुबह फेकला ओपी के बिउनी अंदामा गाछी में मिलने से सनसनी फैल गयी. उसके शरीर पर चाकू के करीब पांच दर्जन निशान पाये गये हैं.
Advertisement
दरभंगा में चाकू से गोदकर अपहृत युवक को मार डाला
दरभंगा : दोनार सहारा गली के पास से बुधवार को दिनदहाड़े अपहृत दोनार करोड़िया टोला निवासी स्व. भरत दास के 30 वर्षीय पुत्र राहुल दास का शव गुरुवार की सुबह फेकला ओपी के बिउनी अंदामा गाछी में मिलने से सनसनी फैल गयी. उसके शरीर पर चाकू के करीब पांच दर्जन निशान पाये गये हैं. बताया […]
बताया जाता है कि पुरानी रंजिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने राहुल की चाकू से गोद कर बेरहमी से हत्या कर शव को गाछी में फेंक दिया. पुलिस ने शव को भारी सुरक्षा के बीच डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इधर, राहुल की हत्या से आक्रोशित मुहल्लेवासी दोनार चौक पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. काफी समझाने पर जब जाम समाप्त नहीं हुआ, तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपित दोनार निवासी चंदन दास को हायाघाट थाना क्षेत्र के सिमैसीपुर स्थित उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया. साथ में एक अन्य आरोपित दोनार निवासी मो. अयूब के पुत्र मो. असरफ को भी
दरभंगा में चाकू
चंदन के ससुराल से गिरफ्तार किया गया है. दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक के साथ मोबाइल व आधे दर्जन सिम भी बरामद किये हैं.
दो अन्य आरोपित नंदन दास व धीरज मंडल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी के बाद आरोपित चंदन ने बताया कि भाई की हत्या का बदला लेने के लिये उसने अपने सहयोगियों के साथ बुधवार को हत्या की नीयत से राहुल का अपहरण किया था. फेकला ओपी के बिउनी अंदामा गाछी में ले जाकर पहले राहुल को पेड़ में बांधा, फिर नशापान करने के बाद चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी.
चंदन ने यह भी बताया कि जेल से निकलने के बाद वह लक्ष्मी दास समेत दो और लोगों की हत्या करेगा. एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि राहुल के भाई रोहित के आवेदन पर दोनार निवासी राजू दास के पुत्र चंदन दास व नंदन दास के अलावा मो. अयूब के पुत्र मो. असरफ व विजय मंडल के पुत्र धीरज मंडल के विरुद्ध हत्या की नीयत से अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवार बने एक-दूसरे के जानी दुश्मन
श्री अहमद ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर काफी पुरानी दुश्मनी है. इसके कारण अबतक तीन लोगों की हत्या हो चुकी है. सबसे पहले 2013 में राहुल के पिता भरत दास, फिर चंदन का भाई कुंदन और अब राहुल की हत्या हुई है. एएसपी ने बताया कि राहुल की हत्या मामले में गिरफ्तार चंदन दास के विरुद्ध लहेरियासराय, नगर, सदर व बहादुरपुर थाने में एक दर्जन से अधिक हत्या, लूट, चोरी व मारपीट का मामला दर्ज है. सात अप्रैल 2017 को चंदन दास ने दोनार निवासी अपने दोस्त मो. शान के पैर में गोली मारकर लक्ष्मण दास को फंसा दिया था. पुलिस जांच में चंदन द्वारा ही गोली चलाने की बात सामने आयी थी. इसके बाद चंदन को जेल भेज दिया गया था. चंदन दो महीना पहले रिहा हो गया था. इसके बाद से ही चंदन राहुल की हत्या की फिराक में था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement