11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िजले में ठंड का कहर जारी, दो की हुई मौत, न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि

धूप खिलने से मिली थोड़ी राहत, कनकनी बढ़ने से परेशानी में इजाफा अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की वृद्धि दरभंगा : धूप निकलने से राहत महसूस कर रहे लोगों की परेशानी कनकनी में हुए इजाफे ने बढ़ा दी. गुरुवार को भी शीतलहर का कहर जारी रहा. लोग परेशान रहे. इस कड़ाके की ठंड ने दो […]

धूप खिलने से मिली थोड़ी राहत, कनकनी बढ़ने से परेशानी में इजाफा

अधिकतम तापमान में
0.9 डिग्री की वृद्धि
दरभंगा : धूप निकलने से राहत महसूस कर रहे लोगों की परेशानी कनकनी में हुए इजाफे ने बढ़ा दी. गुरुवार को भी शीतलहर का कहर जारी रहा. लोग परेशान रहे. इस कड़ाके की ठंड ने दो लोगों की जान ले ली. बिरौल में जहां एक वृद्ध की मौत ठंड लगने से हो गयी, वहीं शहर में समाचार पत्र विक्रेता की जान इस ठंड की वजह से चली गयी. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे आसमान में सूरज की चमक नजर आयी. हालांकि पछुआ हवा की तेज रफ्तार हाड़ कंपाती रही, लेकिन समय के साथ बढ़ी धूप की गरमी ने थोड़ी राहत जरूर पहुंचायी. स्थिति यह रही कि धूप में तो सुकून मिलता रहा, लेकिन छांव में जाते ही हाथ-पांव ठिठुरता मालूम पड़ता रहा. यह स्थिति पूरे दिन रही. स्वाभाविक रूप से शाम ढलते ही ठंड में इजाफा हो गया. लोग घरों में दुबक गये. अलाव जलाना पड़ा.
बुधवार को चरम पर पहुंची ठंड के तेवर में थोड़ी सी नरमी आयी. उच्चतम तापमान 9.8 से बढ़कर 10.9 पहुंचा. वहीं न्यूनतम तापमान 5.5 से चढ़कर 8.1 डिग्री आ गया. यहां बता दें कि 11 जनवरी का सामान्य तापमान 22.8 उच्चतम तथा 8.4 न्यूनतम रहता है. इस सामान्य तापमान से कम तापमान रहने के कारण लोगों को ठंड से निजात नहीं मिल सकी है. लोग ठिठुर रहे हैं.
ठंड से वृद्ध की मौत : बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के सहसराम पंचायत स्थित बथनाहा गांव निवासी 65 वर्षीय महेंद्र चौधरी की मौत ठंड लगने से हो गयी. ठंड से मौत की पुष्टि करते हुए मुखिया सुमंत झा ने बताया कि गत नौ जनवरी को वह शिविर में गया था. वहीं से लौटने के क्रम में वह ठंड की चपेट में आ गया, जिससे गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. इधर पूर्व मुखिया वीरेन्द्र चौधरी ने बताया कि अपने ट्राइ साइकिल से पेंशन के लिये प्रखंड में लगे शिविर में आवेदन जमा करने गया था. आवेदन में आधार कार्ड की छाया प्रति नहीं रहने के कारण कर्मी द्वारा लौटा दिया गया था. उसी दिन उन्हें ठंड लग गयी. स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी.
समाचार पत्र विक्रेता की ठंड लगने से मौत : सदर . ठंड लग जाने से समाचार पत्र विक्रेता पटेल चौक काफोगंज निवासी स्व. जगदीश मंडल के 50 वर्षीय पुत्र किशन मंडल की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी. बताया जाता है कि बुधवार की रात किशन की ठंड लगने से हालत बिगड़ने लगी थी. परिजन इलाज के लिये डीएमसीएच ले गये. इलाज के क्रम में ही मौत हो गयी. सुबह लाश डीएमसीएच से बिना अंत्यपरीक्षण के सीधे घर ले आयी गयी. समाज के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. इसकी सूचना बीडीओ गंगासागर सिंह को दी गयी. बीडीओ ने अपने प्रतिनिधि को भेजकर मृतक के आश्रितों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया. मोहल्लावासियों ने समाजिक स्तर पर पंचनामा तैयार कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना पर नगर विधायक संजय सरावगी, महापौर वैजयंती खेड़िया व पूर्व महापौर ओम प्रकाश खेड़िया ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया. विधायक ने आपदा योजना से मुआवजा मिलने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें