27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बूथों पर हुआ वोट बहिष्कार

घनश्यामपुरः प्रखंड क्षेत्र के भदहर पंचायत के मध्य विद्यालय नदियामी स्थित बूथ सं. 65 व 66 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. मतदान कर्मी इनदोनों बूथों पर वोटरों का इंतजार करते रहे, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. इस संबंध में पता करने पर मालूम हुआ कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, बाढ़ आदि समस्याओं […]

घनश्यामपुरः प्रखंड क्षेत्र के भदहर पंचायत के मध्य विद्यालय नदियामी स्थित बूथ सं. 65 व 66 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. मतदान कर्मी इनदोनों बूथों पर वोटरों का इंतजार करते रहे, लेकिन वहां कोई नहीं पहुंचा. इस संबंध में पता करने पर मालूम हुआ कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, बाढ़ आदि समस्याओं का निदान नहीं किये जाने से नाराज मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. बूथ सं. 65 पर कुल 805 व 66 पर 917 मतदाता है. ग्रामीणों के वोट बहिष्कार के निर्णय की

जानकारी आनन-फानन में अधिकारियों को दी गयी.

बीडीओ विनय कुमार सरस सहित जोनल मजिस्ट्रेट संतोष कुमार सुमन, सेक्टर मजिस्ट्रेट उमेश प्रसाद सहित थानाध्यक्ष नागेंद्र लाल दास ने मौके पर पहुंचकर, ग्रामीणों को बुलवाकर वार्ता की. वार्ता के क्रम में अधिकारियों ने जानना चाहा कि आखिर वोट बहिष्कार का निर्णय ग्रामीणों ने क्यों लिया? ग्रामीणों ने बताया कि पूरे इलाके में सड़क, बिजली, बाढ़ की समस्या, खेती की सिंचाई की समस्या सालों से बनी हुई है, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसके निदान के लिये कोई प्रयास नहीं किया. इसलिए ग्रामीणों ने इस लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लिया. अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भी वोटर नहीं माने

और इनदोनों बूथों पर एक भी मत नहीं डाले गये.

इधर, किरतपुर प्रखंड के कुबौल बूथ सं. 160 के मतदाताओं ने भी वोट का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीण सड़क का निर्माण नहीं किये जाने से खफा थे. उनका कहना था कि जब उनकी समस्या जनप्रतिनिधि सुनेंगे ही नहीं तो उन्हें चुनने से क्या फायदा? सूचना पर बीडीओ कमल किशोर कर्ण वहां पहुंचे. उन्होंने लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की.

काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीण किसी तरह माने व मतदान आरंभ हो सका. लेकिन वोटरों की उपस्थिति काफी कम रही. कुल 1571 मतदाताओं में से यहां 153 मत ही पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें