दरभंगा : सवारी ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री परेशान हैं. मासिक टिकट लेकर सफर करनेवालों को अधिक समस्या हो रही है. नित्य काम पर पहुंचने में विलंब हो जाता है. एमएसटी लेने के बावजूद बस व ऑटो से सफर करना पड़ता है. इससे आजिज दैनिक यात्रियों ने गुरुवार को दरभंगा जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक से अपनी समस्या रखी. एसएस अशोक कुमार सिंह ने वरीय पदाधिकारियों के समक्ष समस्या रखने का आश्वासन देकर उन लोगों को शांत किया.
Advertisement
बेकार हो रही एमएसटी बस से करना पड़ता सफर
दरभंगा : सवारी ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्री परेशान हैं. मासिक टिकट लेकर सफर करनेवालों को अधिक समस्या हो रही है. नित्य काम पर पहुंचने में विलंब हो जाता है. एमएसटी लेने के बावजूद बस व ऑटो से सफर करना पड़ता है. इससे आजिज दैनिक यात्रियों ने गुरुवार को दरभंगा जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक […]
करीब दर्जनभर की संख्या में दैनिक यात्री एसएस चेंबर में पहुंच गये. जयनगर से समस्तीपुर जानेवाली 55514 डाउन सवारी गाड़ी के नित्य विलंब से चलने को लेकर अपने आक्रोश का इजहार किया. यात्रियों का कहना था कि इस गाड़ी के साथ रेल प्रशासन दोयम दर्जें का व्यवहार करता है. जयनगर से सुबह 7.35 बजे चलने वाली इस ट्रेन का दरभंगा पहुंचने का समय पूर्वाह्न 9.55 बजे निर्धारित है. यहां मात्र 10 मिनट का स्टॉपेज है, लेकिन अक्सर यहां 45 मिनट से एक घंटा ट्रेन को रोक दिया जाता है.
एक तो अधिकांश दिन यह गाड़ी यहां लेट से पहुंचती है और जिस दिन समय से पहुंच जाती भी है तो ट्रेन को रोक दिये जाने से ऑटो से लहेरियासराय जाना पड़ता है. मालूम हो कि अधिकांश दैनिक यात्री लहेरियासराय स्थित विभिन्न विभागों व कोर्ट में कार्यरत हैं. इस वजह से इन लोगों को यहां से ऑटो का सहारा लेना
होता है. इस संबंध में वकालत करनेवाले प्रकाश झा ने बताया कि इन दिनों स्थिति इतनी विकट हो गयी है कि मधुबनी या सकरी से ही बस का सहारा लेना पड़ता है. एमएसटी बेकार हो गया है. इस गाड़ी से जयनगर, खजौली, राजनगर, मधुबनी, सकरी आदि क्षेत्र के कामकाजी यात्री नित्य आवागमन करते हैं. मौके पर राजीव झा, विजय कुमार, शिवशंकर कुमार, अखिलेश झा, उमेश यादव, अहमद हुसैन आदि ने जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की. इस ट्रेन की रेक में जीवछ लिंक ट्रेन की दो बोगी जोड़ी जाती है. इसी वजह से यह गाड़ी लेट हो जाती है. पहले इन दोनों बोगियों को कमला-गंगा 55527 फास्ट सवारी गाड़ी के साथ भेजी जाती थी, लेकिन इन दिनों अवध-असम एक्सप्रेस काफी विलंब से चल रही है. इसी वजह से लिंक एक्सप्रेस की रेक भेजे जाने का समय बदला गया है. दूसरी ओर सूत्र यह भी बताते हैं कि सुबह 7.50 बजे समस्तीपुर की ओर जानेवाली ट्रेन से अधिकांश दैनिक यात्री सफर करते हैं.
लिहाजा उस ट्रेन के ससमय परिचालन को विभाग प्राथमिकता देता है.
दैनिक यात्रियों ने ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर
की शिकायत
कहा, बेवजह ट्रेन रोके जाने से रोजाना होती है परेशानी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement