दरभंगाः 30 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए नेहरू स्टेडियम में 21 अप्रैल की शाम तक करीब 1700 वाहनें जमा हो गयी थी. इनमें 150 बस, 40 ट्रक के अलावा मिनी बस, मिनी ट्रक, जीप एवं अन्य चार पहिया वाहनें हैं.
जिला के 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए वाहनों की संख्या पूरा होने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने चुनाव कार्य के अलावा 10 फीसदी अधिक वाहनों की उपलब्धता संबंधी जानकारी मिलने के बाद ट्रैक्टरों एवं बड़े थ्री व्हीलरों को नहीं जब्त करने का निर्णय लिया है. वाहन कोषांग के सभी अधिकारी सहित प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ को ट्रैक्टरों-टेलरों एवं थ्री व्हीलरों वाहन जब्त नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं.