19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार उचक्कों ने दिनदहाड़े मधुबनी की महिला की छीनी चेन

दरभंगा : शहर के अति व्यस्तम क्षेत्रों में से एक अललपट्टी वीआइपी रोड स्थित मारुति शो-रूम के समीप रविवार की दोपहर करीब दो बजे अपाची बाइक पर सवार दो उचक्के एक महिला का चेन छीन कर फरार हो गये. मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता मालती झा निजी क्लिनिक में इलाज कराने आयी […]

दरभंगा : शहर के अति व्यस्तम क्षेत्रों में से एक अललपट्टी वीआइपी रोड स्थित मारुति शो-रूम के समीप रविवार की दोपहर करीब दो बजे अपाची बाइक पर सवार दो उचक्के एक महिला का चेन छीन कर फरार हो गये. मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता मालती झा निजी क्लिनिक में इलाज कराने आयी थी. मालती झा व एक अन्य महिला वीआइपी रोड पर खड़ी थी. अचानक उजले रंग की अपाची बाइक से दो उचक्के उतरे और पलक झपकते ही महिला के गले से सोने का चेन छीनकर फरार हो गये. चेन छीने जाने के बाद महिला बदहवास सड़क पर हल्ला करने लगी. जबतक लोग कुछ समझ पाते, उचक्के फरार हो गये थे. बताया जाता है कि घटना के तुरंत बाद स्थानीय थाना की गश्ती जीप वहां पहुंची.

महिला ने पुलिस को घटना के बावत बताया. पुलिस अपराधियों के भागने की दिशा में गयी भी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि शहर में लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदात से लोगों में दहशत है. चोरी की घटना के कारण कई मुहल्ले के लोग रात में चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं. सड़क पर दिनदहाड़े लूट की घटना से महिलाओं में विशेष रुप से डर का माहौल है. बैंक से रुपये निकालने और जमा करने के दौरान लोग डरे रहते हैं. इधर, शहर में कोढ़ा गैंग की सरगर्मी बढ़ने का भी पुलिस विभाग में अलर्ट जारी है. अलर्ट को लेकर पुलिस लगातार गश्त भी कर रही है. बावजूद अपराधी का मनोबल कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें