दरभंगा : कादिराबाद स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सदर प्रखंड के कुल 120 छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण स्वीकृत 85 छात्र छात्राओं के बीच तीन करोड़ 44 लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड वितरण किया.
Advertisement
छात्रों को ऋण देने में कोताही करनेवाले बैंकों पर कार्रवाई
दरभंगा : कादिराबाद स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बुधवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सदर प्रखंड के कुल 120 छात्र छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण स्वीकृत 85 छात्र छात्राओं के बीच तीन करोड़ 44 […]
डीएम ने छात्रों से कहा कि ऋण देने में बैंक आनाकानी करे तो वे इसकी जानकारी दें. स्थानीय प्रबंधन ने कहा कि वे बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या को देखें.डीएमने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक से ऋण देने में देरी करने वाले बैंकों की सूची भी मांगी. छात्र एवं छात्राओं ने डीएम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक द्वारा ऋण भुगतान मे हो रहे देरी की शिकायत की थी. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत 397 छात्रों को कुल 12,40,610,390 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 1582 आवेदकों का आवेदन पत्र स्वीकृत कर 77 लाख सत्तर हजार रूपया का वितरण किया जा चुका है. जबकि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 7310 छात्रों का आवेदन स्वीकृत किया गया, जिसमें 2323 छात्रों को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद, डीपीओ योजना एवं लेखा सुनिल कुमार, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के प्रबंधक तौसिफ ईमाम हाशमी, कुशल युवा कार्यक्रम के जिला प्रबंधक विनोद किरण, सहायक प्रबंधक डॉ कुमार अभिषेक, सहायक प्रबंधक मिन्टू कुमारी, सहायक प्रबंधक परियोजना एवं लेखा डॉली कुमारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement