17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से जुड़ती हैं एक-दूजे की भावनाएं : वीसी

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी. प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी दरभंगा : डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुये कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति व मुख्य अतिथि प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल […]

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी. प्रतियोगिता का हुआ समापन, पुरस्कृत हुए खिलाड़ी

दरभंगा : डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता के समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुये कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के प्रतिकुलपति व मुख्य अतिथि प्रो. चंदेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि खेल राष्ट्र, राज्य और समाज को जोड़ता है.
इस वजह से खेल का विकास हर विश्वविद्यालय को करना चाहिए. खेल राष्ट्रीय एकता, चरित्र निर्माण के साथ-साथ अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करता है. कहा कि ऐसे आयोजन से नया जोश पैदा होता है. प्रतिकुलपति प्रो. सिंह ने खेल के सफल आयोजन के लिये लनामिवि प्रशासन और आयोजन में लगे तमाम सदस्यो की प्रशंसा की. समारोह की अध्यक्षता कर रहे लनामिवि के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय का कार्य सिर्फ छात्रों को आंतरिक शिक्षा ही नहीं देना होता है
बल्कि, सर्वांगीण विकास करना होता है. उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिता मात्र प्रतियोगिता ही नहीं होती बल्कि, खेल एक दूसरे को जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है. यह मानसिक और शारीरिक रूप से लाभदायक है. खेल चाहे कोई भी हो वो व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ खिलाड़ी के नाम और राष्ट्र का विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है. समारोह को संबोधित करते हुए लनामिवि के प्रति कुलपति प्रो. जय गोपाल ने कहा कि लनामिवि के खिलाड़ियों ने पांच खेलों में राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने में सफलता पाई है. इसके लिए यहां के छात्र एवं उनके प्रशिक्षक बधाई के पात्र हैं. इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत लनामिवि के कुलसचिव डॉ मुस्तफा कमाल अंसारी ने किया.
उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफलता के लिये कुलपति के मार्गदर्शन के साथ ही साथ प्रति कुलपति का विशेष सहयोग एवं खेल विभाग के सभी कर्मी एवं पदाधिकारियों का दृढ़ इक्षा शक्ति रहा. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कबड्डी संगठन के संयुक्त सचिव कुमार विजय ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता यहां दरभंगा में इतना शानदार हो सकता है इसकी कल्पना मुझे नहीं थी.
मौके पर अतिथियों ने टूर्नामेंट के विजेता वीबीएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, उपविजेता बर्द्धमान विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर रहे लनामिवि व चौथे स्थान पर रहे पंडित रविशंकर शुक्ला विवि की टीम को कप प्रदान किया गया. वहीं मौके पर इस प्रतियोगिता के आयोजन में लगे पूर्व खिलाड़ी, कोच, केयर टेकर, प्रशासन एवं कर्मी को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर खेल पदाधिकारी डॉ अजय नाथ झा ने सफल आयोजन के लिये विवि प्रशासन व खेल प्रेमियों को तहे दिल से बधाई दी.
पूर्वी क्षेत्र कबड्डी का चैंपियन बना पूर्वांचल विवि : दरभंगा : डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि कबड्डी (पुरूष) प्रतियोगिता का चैंपियन बना पूर्वांचल विवि की टीम. यूपी के पूर्वांचल विवि की टीम लगातार तीसरे बार चैंपियन बन जीत की हैट्रिक लगाकर पूर्वी क्षेत्र में अपना परचम लहराया. उसने सुपर लीग मुकाबले में बर्द्धमान विवि वेस्ट बंगाल की टीम को 39-24 से हराया. जानकारी के अनुसार बर्द्धमान की टीम लगातार तीसरी बार पूर्वांचल की टीम से फाइनल मुकाबले में पिछड़ी है. इससे पहले वर्ष 2015 में बीएचयू में, वर्ष 2016 में जौनपुर और आज हुये फाइनल मुकाबले में बर्द्धमान की टीम को पूर्वांचल से हार का सामना करना पड़ा.
बर्द्धमान की टीम को लगातार तीसरी बार उपविजेता कप से संतोष करना पड़ा. इससे पूर्व खेले गये सुपर लीग में वीबीएस पूर्वांचल ने लनामिवि को 48-24, बर्द्धमान विवि ने पंडित रविशंकर शुक्ला विवि को 63-20 को हराया. वहीं लनामिवि ने पंडित रविशंकर शुक्ला विवि को 43-34 से हरा कर तीसरे स्थान पर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें