दरभंगा : फुलपरास में रविवार की सुबह एनएच 57 पर दुर्गा स्थान के निकट ट्रक की ठोकर से घायल बुजुर्ग की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. ट्रक की ठोकर से वे बुरी तरह घायल हो गये थे.
घायल को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. मृतक की पहचान मधुबनी जिला के फुलपरास थाना के सिजोलिया गांव निवासी 60 वर्षीय श्रीप्रसाद यादव के रूप में की गयी है. मृतक के पुत्र संजय यादव ने बेंता ओपी पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिता सुबह शौच के बाद ग्रामीण रमेश यादव के साथ फुलपरास के समीप एनएच 57 पर टहल रहे थे. पीछे से एक ट्रक ने आकर ठोकर मारकर पलट गया.
साथ में टहल रहे रमेश यादव भी आंशिक रूप से चोटिल हो गए. इलाज के लिए उन्हें फुलपरास पीएससी में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया.