इसकी जानकारी दवा काउंटर पर उस वक्त लगी जब मरीजों व चिकित्सकों ने इसकी शिकायत की. शिकायत पर जब काउंटर में उपलब्ध पेंटोवर-40 को देखा गया तो जिस वायल के ऊपर में काले रंग का ढक्कन लगा हुआ था उसमें काफी संख्या में वायल खाली पाया गया. दवा काउंटर में तैनात कर्मियों द्वारा बार-बार इसकी शिकायत मेन दवा भंडार को दिया गया.
लेकिन दवा भंडार के भंडार पाल ने कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं भंडार पाल इसकी जानकारी अधीक्षक को भी देना मुनासिब नहीं समझा. शुक्रवार को इसकी जानकारी अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र को लगी. सूचना मिलते ही अधीक्षक डॉ मिश्र ने इसकी जांच के लिये मेडिकल ऑफिसर डॉ मनोज कुमार को सौंपी. जांच के बाद मेडिकल ऑफिसर पेंटोवर-40 के खाली वायल को पुष्ट किया. इस संबंध में अधीक्षक ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई होगी.