27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि पीड़ितों के सरेंडर हुए 27 लाख

-अजित कुमार- दरभंगाः अग्निकांड पीड़ितों को गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान की राशि व इंदिरा आवास योजना का लाभ इस वित्तीय वर्ष में जिले के किसी प्रखंड में नहीं मिल सका. इतना ही नहीं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस मद में जारी की गई राशि 27 लाख रुपये भी 31 मार्च को सरेंडर करना […]

-अजित कुमार-

दरभंगाः अग्निकांड पीड़ितों को गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान की राशि व इंदिरा आवास योजना का लाभ इस वित्तीय वर्ष में जिले के किसी प्रखंड में नहीं मिल सका. इतना ही नहीं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से इस मद में जारी की गई राशि 27 लाख रुपये भी 31 मार्च को सरेंडर करना पड़ा.

मालूम हो कि गृह क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान के रूप में झोपड़ी के लिए पीड़ितो को 15,000-15,000 रूपये दिया जाना है. इसमें बीपीएल परिवारों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें इंदिरा आवास योजना का लाभ देना है. इस बावत दिशा-निर्देश विभाग को जारी किये गये है. इस मद का आवंटन दो किस्तो में जिला को प्राप्त हुआ था.

सदर अनुमंडलाधिकारी की अनुशंसा भी बेकार

हनुमाननगर के सीओ को सदर अनुमंडलाधिकारी 18 फरवरी 14 को पत्र लिखकर गोढियारी पंचायत नेयाम छतौना में अग्निकांड से प्रभावित 85 परिवारों के क्षतिग्रस्त मकान व झोपड़ियों को अनुग्रह अनुदान लाभ देने की दिशा में काम करने को कहा था. साथ ही अगिAकांड पीड़ित बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास योजना की अनुसंशा बीडीओ के द्वारा कर स्वीकृति के लिए डीडीसी को भेजने की भी जानकारी दी. लेकिन सारी फाइलें पड़ी रह गई, राशि का आवंटन सरेंडर करना पड़ा.

131 अग्निकांड पीड़ितों के लिए नहीं मंगाई गई राशि

जाले अंचल के तीन वर्षो 2010-11, 2011-12 तथा 2012-13 के दौरान हुए भीषण अग्निकांडो के दौरान के बावजूद राशि की मांग नही की. हद तो तब हो गई जब इस बावत आपदा प्रबंधन विभाग के वरीय प्रभारी ने गत 11 फरवरी को इस बावत पत्र भी जारी किया. लेकिन अंचलों की तंद्रा नहीं हुई और 31 मार्च को राशि लौटाना पड़ा.

क्या है प्रावधान

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अग्निकांड पीड़ितों के लिए तात्कालिक सहायता के रूप में 4200-4200 रूपये नगद, एक -एक क्विंटल अनाज तथा एक-एक पॉलिथीन सीट उपलब्ध कराना है. इसके अतिरिक्त अग्निकांड में क्षतिग्रस्त हुए झोपड़ियों के लिए अलग से अनुग्रह अनुदान राशि 15000 रूपये प्रति मकान देने का प्रावधान है. इस अनुग्रह राशि के लिए अंचलाधिकारी स्थल निरीक्षण कर इसकी अनुसंसा करेंगे और आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित कर आवश्यक राशि की मांग करेंगे. इस दिशा में मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन विभाग में ज्ञापन देकर पीड़ितों को राशि देने का अनुरोध किया था. लेकिन फाइलें नहीं बढी.

इंदिरा आवास योजना में प्राथमिकता

अग्निकांड पीड़ितों को क्षतिग्रस्त मकान अनुग्रह अनुदान राशि के अभाव में पीड़ित बीपीएल परिवारों को इंदिरा आवास के तहत लाभ दिला सके लेकिन अब तक जिला में ऐसा नहीं हो सका है.

कुशेश्वरस्थान अंचल में जमा है 10.05 लाख

इस मद में आवंटित राशि को जिले के एकमात्र कुशेश्वरस्थान अंचल ने ही निकासी की. इसके तहत अंचल के गोटा गांव के अग्निकांड पीड़ितों को मकान क्षतिग्रस्त अनुग्रह अनुदान के रूप में 15000-15000 रूपये दिया जाना है. सूचनानुसार राशि मार्च में निकासी की गई, लेकिन वितरण नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें