11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटरी पर लौटी चिकित्सा व्यवस्था

दरभंगा : डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बुधवार की दोपहर बाद वापस पटरी पर लौटने लगी है. अस्पताल के जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद एक बार फिर से अस्पताल में मरीजों का उपचार शुरू हो गया है. हालांकि इससे पूर्व तीन दिनों तक मरीजों का इलाज नहीं हो सका. पीड़ा से रोगी कराहते […]

दरभंगा : डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था बुधवार की दोपहर बाद वापस पटरी पर लौटने लगी है. अस्पताल के जूनियर डाॅक्टरों की हड़ताल समाप्त होने के बाद एक बार फिर से अस्पताल में मरीजों का उपचार शुरू हो गया है. हालांकि इससे पूर्व तीन दिनों तक मरीजों का इलाज नहीं हो सका. पीड़ा से रोगी कराहते रहे. कोई देखने नहीं पहुंचा. वैसे सीनियर डाॅक्टर तथा इंटर्नशिप के छात्र चिकित्सा व्यवस्था में जुटे रहे लेकिन अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए जरूरी संख्या बल कम होने के कारण यह सुचारू नहीं हो पा रहा था.

बुधवार को डीएमसीएच के आपात विभाग में जूनियर डाॅक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सूर्यप्रकाश के साथ वार्ता हुई. सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद के अतिरिक्त अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक सह उपाधीक्षक डॉ वालेश्वर सागर की मौजूदगी में करीब एक घंटा तक विचार विमर्श किया गया. जेडीए के अध्यक्ष ने एसोसिएशन की मांग पदाधिकारियों के समक्ष रखी. लंबे विमर्श के बाद विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन देकर जेडीए को संतुष्ट किया गया. इसके बाद हड़ताल समाप्त हुआ. हालांकि जेडीए की सभी मांग तत्क्षण नहीं मानी गयी. लेकिन आगे उनपर विचार किये जाने का भरोसा दिलाकर हड़ताल समाप्त कराया गया.
इनकी प्रमुख मांगों में सुरक्षा की व्यवस्था करने, डीएमसीएच के सामने मुख्य सड़क पर कर्मशियल वाहनों के परिचालन पर रोक, सड़क पर आम परिचालन को रोकने के लिए बेरिकेटिंग लगाये जाने, इंमरजेसी में आवश्यक दवाओं एवं इंस्ट्रुमेंट की आपूर्ति आदि शामिल हैं. प्रशासन ने इनकी मांगों को पूरी करते हुए अस्पताल के सड़क पर आम परिचालन को रोकने के लिए कर्पूरी चौक एवं नाका छह के निकट बांस की बेरिकेटिंग लगाने, 34 जूनियर रेजिडेंट की ड्यूटी को अस्पताल के विभिन्न विभागों में चिकित्सा व्यवस्था में लगाने, इंमरजेंसी विभाग में आवश्यक दवाओं एवं इंस्ट्रूमेंट की व्यवस्था, सुरक्षा को लेकर गार्डों की ड्यूटी बेंता ओपी के निर्देशन पर करने एवं अन्य मांगों की जल्द पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया. डीएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक बालेश्वर सागर के लिखित आश्वासन के बाद जूनियर डाॅक्टर एशोसिएशन के अध्यक्ष डा. सूर्य प्रकाश ने हड़ताल को दिन में करीब सबा बारह बजे वापस ले लिया. इसके बाद इंमरजेंसी एवं ओपीडी विभाग की चिकित्सा व्यवस्था पटरी पर लौट आयी. हड़ताल समाप्त होने के बाद इलाज कराने आये मरीजों एवं परिजनों ने खुशी जतायी. हड़ताल समाप्ति के बाद इंमरजेंसी विभाग के कांउटर पर परिजनों की लंबी कतार लग गयी. देर से ही सही इलाज होने पर परिजनों ने चैन की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें