दरभंगा : सुरक्षा की गारंटी को लेकर सोमवार से जारी डीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने मंगलवार को विस्फोटक रूप धारण कर लिया. हड़ताल के कारण इलाज नहीं होने से नाराज परिजनों ने इमरजेंसी चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. इसकी जानकारी
डीएमसीएच में जूनियर
मिलने पर करीब सौ की संख्या में जूनियर डॉक्टर हाथ में लाठी-डंडा, हॉकी स्टीक, लोहे का रॉड, विकेट, बैट व बांस लेकर सड़क पर उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क जाम कर रहे मरीज के परिजन जान बचा कर भाग निकले. जानकारी मिलने पर अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र वहां पहुंचे. अधीक्षक के पहुंचते ही जूनियर डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस की मौजूदगी में जूनियर डॉक्टर अधीक्षक के साथ गाली-गलौज के साथ हाथापाई करने लगे. इसके बाद इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर एक कमरे में उन्हें बंधक बना लिया. बताया जाता है कि एक चतुर्थवर्गीय कर्मी व गार्ड के हेड ने किसी तरह बीच-बचाव कर अधीक्षक की जान बचायी,
वरना बड़ी घटना हो सकती थी. घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह व एएसपी दिलनवाज अहमद दंगा निरोधक दस्ता के साथ डीएमसीएच पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद अधीक्षक को जूनियर डॉक्टरों के चुंगल से मुक्त कराया. जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने को कहा गया लेकिन, वे अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. शाम करीब चार बजे पुलिस कड़ाई से पेश आयी है. पुलिस की कड़ाई के बाद जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड से निकल गये. इसके बाद पुलिस ने जब इमरजेंसी वार्ड की तलाशी ली, तो वहां से भारी संख्या में लाठी-डंडा, लोहे का रॉड, हॉकी स्टीक बरामद किया गया है. इधर, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से डीएमसीएच की चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी है. हड़ताल के कारण मंगलवार को आउटडोर, इमरजेंसी समेत सभी विभाग में काम बंद रहा. एक भी मरीज का ऑपरेशन नहीं हो सका.
मरीज के हित में जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल खत्म कर देना चाहिए. आश्वासन के बाद भी छात्र जिद्द पर अड़े हुए हैं. किसी को कानून अपने हाथ में लेने की छूट नहीं है.
डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, एसडीओ सदर
इमजरेंसी वार्ड व जूनियर डॉक्टरों के कक्ष से भारी मात्रा में लाठी-डंडा, लोहे का रॉड, हॉकी स्टीक आदि बरामद किया गया है. सीसीटीवी कैमरे का फुटेज जब्त किया गया है, जिसमें जूनियर डॉक्टरों की पूरी करामात कैद है. कानून अपना काम करेगी.
दिलनवाज अहमद, एएसपी
हंगामे की सूचना पर पहुंचने पर जूनियर डॉक्टरों ने मेरे साथ मारपीट, धक्का-मुक्की व गाली-गलौज की. इसके बाद करीब चार घंटे तक बंधक बनाया गया.
डॉ संतोष कुमार मिश्र, अधीक्षक, डीएमसीएच