मझौलिया : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने माधोपुर में आयोजित सभा में कहा कि महागंठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार और भाजपा के बीच डेढ़-दो माह पहले से ही घिसिर पिटिर चल रहा था. मैं सब समझ रहा था. लेकिन महागंठबंधन को तोड़ बिहार के युवा और छात्रों को ठगने का काम हुआ है.
Advertisement
डेढ़-दो माह से महागंठबंधन तोड़ने के लिए चल रहा था घिसिर-पिटिर
मझौलिया : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने माधोपुर में आयोजित सभा में कहा कि महागंठबंधन तोड़ने के लिए नीतीश कुमार और भाजपा के बीच डेढ़-दो माह पहले से ही घिसिर पिटिर चल रहा था. मैं सब समझ रहा था. लेकिन महागंठबंधन को तोड़ बिहार के युवा और छात्रों को ठगने का काम हुआ […]
यह महाभारत की लड़ाई है. एक तरफ कौरवों की सेना है तो दूसरी तरफ पांडव है. हम पांडव बन इस लड़ाई को जीतेंगे. इसके लिए मां-बाप का आशीर्वाद लेकर हम दोनों भाई कृष्ण व बलराम की जोड़ी के रुप में निकले हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश आरएसएस के गोद में जा बैठे हैं. जबकि उनको पटखनी देने के लिए हम धर्मनिरपेक्ष दलों से गठजोड़ कर रहे हैं. पटना में 27 अगस्त को राजद की ओर से आयोजित महारैली में लोगों को पहुंचने का आह्वान करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाये और प्वाइंट वाइज महागंठबंध टूटने की बात बताये.
कार्यक्रम की शुरूआत तेजस्वी यादव व तेज प्रताप यादव को माला पहनाकर किया गया. राजद नेता जयलाल यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार में रहकर सीएम नीतीश कुमार ने राजद के साथ धोखा किया है. इसका जवाब जनता 2019 में होने वाली लोकसभा चुनाव में देगी. युवा नेता तेजस्वी यादव व तेज प्रताप ने इस जनसभा में लोगों और कार्यकर्ताओं को एक नया उमंग व जोश दी है. प्रदेश महासचिव आरत सिंह ने कहा कि नीतीश जी ने घोषणा की थी कि मिट्टी में मिल जायेंगे, पर जिनके हाथ खून से रंगे हों उनसे कभी हाथ नहीं मिलायेंगे. परंतु आज वे उनके शरणागत होकर जनता का अपमान किया है.
आज की जनसभा में उपस्थित जनसैलाब उनका करारा जवाब दिया है. म. मुस्तफा ने कहा कि सचमुच में उम्मीद से अधिक लोगों ने आज की जनसभा में चट्टानी एकता का परिचय दिया. तेजस्वी व तेज प्रताप का हौसला बुलंद किया है. राजग सरकार को छलावा करार देते हुए कहा कि जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी. डा. नबी अहमद ने कहा कि राजद की जनसभा ऐतिहासिक हुई है.
27 अगस्त को पटना में आयोजित महारैली को सफल बनाने के लिए तेजस्वी यादव व तेजप्रताप ने जनादेश के लिए आमंत्रित किया हैु राजद की सरकार ने जो वादा किया उसे पूरा किया. संचालन कर रहे राजद जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने पटना में 27 को आयोजित रैली को सफल बनाने के लिए अपील की.
तेजस्वी व तेज प्रताप को भेंट की गयी तलवार : जनादेश अपमान यात्रा को लेकर आयोजित सभा के दौरान युवा राजद की ओर से तेजस्वी व तेज प्रताप को तलवार व पगड़ी भेंट की गयी. इस दौरान स्थानीय नेताओं ने बारी-बारी से तेजस्वी व तेज प्रताप को माला पहना स्वागत किया. सभा के दौरान कई बार राजद व तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगाये गये.
नीतीश ने अमित शाह से मिलकर मुझे और परिवार को झूठे केस में फंसाया : पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाये. कहा कि नीतीश कुमार ने अमित साह से मिलकर मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाया. मेरी दीदी, मेरे भगिना-भगिनी सभी पर केस-मुकदमा कराया गया.
जनता से झूठ बोलने के लिए सीबीआई का छापा डलवाकर मेरे परिवार को बदनाम करवाया. जिस मामले में मुझे झूठे फंसाया गया उस समय मैं 13-14 साल का था. मूछे भी नहीं आयी थी. उस समय मैं क्रिकेट खेल रहा था. करीब दो साल तक मैं नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री रहा. इस दौरान यदि मैने कोई गडबड़ी की तो उसे नीतीश बताये. गरीब की आवाज दबाने की कोशिश हुई तो लालू परिवार चुप नहीं बैठेगा.
ये नेता रहे मौजूद : कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, लौरिया के पूर्व प्रत्याशी रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष अमर यादव, जिप सदस्य विनय शाही,
पूर्व मंत्री रामप्रसाद यादव, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण यादव, अली इमाम भारती, रफीजुल आलम, प्रभु यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव, रणविजय यादव, देवमुनि यादव, विवेक चौबे, शिवानंद तिवारी, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रसाद, मनोज झा, राजेश कुशवाहा, आदि मुख्य रहे.
सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम : जनादेश अपमान यात्रा को लेकर आयोजित सभा में सुरक्षा के पुख्त इंतजाम रहे. शांति-व्यवस्थ कायम रखने के लिए चारों ओर सशस्त्र बल की तैनाती की थी. आने-जाने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही थी. पुलिस के पदाधिकारियों में एएसपी मो. कासिम, एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर संतोष कुमार के अलावा कई एसआई, एएसआई व सशस्त्र बल मौजूद रहे. हालांकि इस दौरान कई बार मंच से शांति बनाये रखने की अपील भी करनी पड़ी.
टाइम लाइन
1.43 बजे: सभा परिसर में पहुंचे तेजस्वी यादव
1.49 बजे: मंच पर विराजमान
2.44 बजे: तेजस्वी ने की भाषण की शुरुआत
3.25 बजे: सभा का समापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement