13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैया की कलाई पर आज रक्षासूत्र बांधेगी बहना

दरभंगा : शिद्दत से जिस पल का बहनों को इंतजार था, आखिर वह घड़ी आ ही गयी. सोमवार को बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. भाई उसके रक्षा का वचन देंगे. भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को बहनों ने इसकी […]

दरभंगा : शिद्दत से जिस पल का बहनों को इंतजार था, आखिर वह घड़ी आ ही गयी. सोमवार को बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी. भाई उसके रक्षा का वचन देंगे. भाई-बहन के अनूठे प्रेम का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. रविवार को बहनों ने इसकी तैयारी को फाइनल टच दिया. इसे लेकर राखी की दुकानों पर रविवार की देर शाम तक भीड़ जुटी रही. वहीं मिठाई खरीदने के लिए मिठाई दुकान भी ग्राहकों से जगमग होता रहा. उल्लेखनीय है कि इस बार रक्षाबंधन के दिन चंद्रग्रहण लग रहा है. इसलिए सुबह नौ बजे से दोपहर 1.50 बजे तक रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहुर्त्त है.
श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला भाई-बहनों का यह अनूठा पर्व सोमवार को परंपरा के अनुरूप मनाया जायेगा. एक दिन पूर्व ही बहनों ने पूजा की थाल सजा ली. सोमवार को निर्धारित मुहुर्त्त में स्नान आदि कर पहले बहन अपने प्यारे भईया के कलाई की पूजा करेंगी. सिर पर रोली का टीका लगाकर उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगी.
भाई बहन को रक्षा का वचन देंगे. इसे लेकर विशेषकर बहनों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. ससुराल रहने वाली बहनों के घर भाई जहां रविवार को ही रवाना हो गये, वहीं कई बहनें भी अपनी मायके पहुंच गयी. इधर अपने भैया के लिए पसंदीदा मिठाई खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ जुटी रही. रक्षा सूत्र बांधने के बाद बहनें जहां अपने भाई को मिठाई खिलाती है, वहीं भाई नेग के रूप में उपहार प्रदान करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें