दरभंगाः लहेरियासराय बस स्टैंड पड़ाव की बंदोबस्ती के लिए बार-बार तिथि निर्धारण के बावजूद बंदोबस्ती नहीं होने के बाद नगर निगम ने एक अप्रैल से विभागीय वसूली शुरू कर दी है. इसमें नगर निगम के 8 निगम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
नगर आयुक्त परमेश्वर राम ने इस संबंध में जो आदेश निर्गत किया है, उसमें बताया है कि लहेरियासराय बस स्टैंड की वर्ष 2014-15 की बंदोबस्ती के लिए 19 एवं 20 मार्च को तिथि निर्धारित की गयी थी. इसी बीच लोस चुनाव के अधिसूचना के प्रकाशन के साथ आचार संहिता लागू होने के कारण 19 मार्च को होनेवाली बंदोबस्ती स्थगित कर दी गयी. 31 मार्च तक बंदोबस्तकर्ता की अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार से विभागीय वसूली शुरू की गयी है. नगर आयुक्त ने बाजार प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद यादव को प्रभारी की जिम्मेवारी सौंपी है. नगर आयुक्त ने प्रभारी को प्रतिदिन वसूली राशि का प्रतिवेदन तैयार कर सूचित करने का निर्देश दिया है.