11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साफ-सफाई और पेयजल का जिम्मा निगम को दिया

तैयारी पर चर्चा. 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा चौक-चौराहे पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा की होगी साफ-सफाई सुबह में स्कूलों से निकलेगी प्रभातफेरी डीएम ने अधिकारियों के साथ की तैयारी की समीक्षा दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समीक्षा की. समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक […]

तैयारी पर चर्चा. 15 अगस्त को प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा

चौक-चौराहे पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा की होगी साफ-सफाई
सुबह में स्कूलों से निकलेगी प्रभातफेरी
डीएम ने अधिकारियों के साथ की तैयारी की समीक्षा
दरभंगा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की शुक्रवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने समीक्षा की. समाहरणालय में आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम डॉ सिंह ने बताया कि मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में होगा.
यहां प्रभारी मंत्री झंडोत्तोलन करेंगे. उन्होंने बैठक में निर्देश दिया कि स्टेडियम की साफ-सफाई तथा वहां पेयजल की व्यवस्था नगर आयुक्त द्वारा की जाएगी.
चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई, चौक-चौराहों का रंग रोगन भी नगर निगम द्वारा किया जाएगा. स्थानीय स्तर पर इच्छुक संगठन चाहे तो साफ सफाई, रंगरोगन में हिस्सा ले सकते हैं. सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि मेडिकल टीम एंबुलेंस के साथ स्टेडियम परिसर में उपस्थित रहेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को मेधावी छात्र-छात्राओं के पुरस्कार वितरण एवं राष्ट्रगान के लिए शिक्षक एवं बालिकाओं की व्यवस्था के साथ साथ विभिन्न स्कूलों से प्रभात फेरी निकाली जाने की जवाबदेही दी गई. बैंड बाजे की व्यवस्था एसडीपीओ को दी गई. आमंत्रण पत्र छपाई एवं वितरण की जवाबदेही सामान्य शाखा को दी गई.
ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं पंडाल तथा वीडियो रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी आदि की व्यवस्था की जवाबदेही ओएसडी को मिली. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था पर नजर रखें. स्वतंत्रता सेनानियों को प्रशस्ति पत्र के साथ- साथ पाग चादर से सम्मानित किया जाएगा. मोहर्रम-रामनवमी अखाड़े के प्रथम एवं द्वितीय विजेता को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
11 से होगा पूर्वाभ्यास : डीएम डॉ सिंह ने बताया कि 11 अगस्त से नेहरु स्टेडियम में बीएमपी, बिहार पुलिस, होमगार्ड, स्कूल एवं कॉलेज के एनसीसी छात्र एवं छात्रा तथा स्काउट एंड गाइड, अग्निशमन दस्ता पूर्वाभ्यास में शामिल होंगे. 13 अगस्त को डीएम, एसएसपी द्वारा पूर्वाभ्यास का जायजा लिया जाएगा. 15 अगस्त को नेहरू स्टेडियम में प्रभारी मंत्री झंडा तोलन करेंगे. इसके उपरांत स्वतंत्रता सेनानियों, मुहर्रम- रामनवमी के विजेता अखाड़ों, दुर्गा पूजा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शांति समिति सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा. दोपहर दो बजे से स्टेडियम में फैंसी फुटबॉल मैच खेला जाएगा. संध्या छह बजे से डीएमसीएच ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन महादलित टोला में वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी मंत्री द्वारा झंडातोलन किया जाएगा.
मिनट-टू-मिनट जारी
विभिन्न सरकारी कार्यालयों में एवं मुख्य समारोह में झंडोत्तोलन के लिए मिनट-टू-मिनट जारी कर दिया गया है. नेहरु स्टेडियम में झंडोतोलन 9.5 बजे, आयुक्त कार्यालय में 10 बजे, आईजी कार्यालय में 10.15, डीएम कार्यालय में 10. 25, एसएसपी कार्यालय में 10.35, एसडीओ कार्यालय में 10.45, डीडीसी कार्यालय में 11.05, जिला परिषद में 11.20, पुलिस लाइन में 11.30 बजे झंडोतोलन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें