11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल के लिए स्पेशल ट्रेन 20 मई से

दरभंगाः आसनसोल के लिए विशेष ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. 19 मई से एक जुलाई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यहां से 20 मई को इसकी पहली खेप रवाना होगी. इधर से तो समाचार लिखे जाने तक इस ट्रेन में आरक्षण मिलना आरंभ नहीं हुआ है, पर आसनसोल से रिजर्वेशन मिलना […]

दरभंगाः आसनसोल के लिए विशेष ट्रेन चलाने का रेलवे ने निर्णय लिया है. 19 मई से एक जुलाई के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यहां से 20 मई को इसकी पहली खेप रवाना होगी. इधर से तो समाचार लिखे जाने तक इस ट्रेन में आरक्षण मिलना आरंभ नहीं हुआ है, पर आसनसोल से रिजर्वेशन मिलना शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार जयनगर-आसनसोल 03514 स्पेशल गाडी प्रत्येक मंगलवार को 20 मई से चलेगी. इसकी अंतिम खेप एक जुलाई को रवाना होगी. दोपहर 12 बजे जयनगर से खुलकर यह गाडी अपराहृन 2.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

10 मिनट के ठहराव के पश्चात रवाना हो जायेगी, जो रात 10.55 बजे आसनसोल यात्रियों को पहुंचायेगी. आसनसोल से जयनगर के बीच 03513 नंबर से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को चलेगी. आसनसोल से रात नौ बजे खुलकर यह गाडी अगले दिन सुबह 5.05 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 5.15 बजे यहां से जयनगर के लिए रवाना हो जायेगी. जयनगर में इसका आगमन समय प्रात: 7.55 निर्धारित है.

इस ट्रेन में 9 स्लीपर, 3 एसी थ्री, एक एसी टू, 6 सामान्य तथा 2 एसएलआर बोगियां रहेंगी. 22 बोगियों की स्पेशल ट्रेन चलने को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरे रूट में चलने वाली इस गाड.ी को सप्ताह में एक दिन जयनगर भेज दिया जायेगा. वरना 22 बोगियों की इस ट्रेन की जरूरत क्या है? कारण इस क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के लिए इतनी गाडियां चल रही हैं कि कई ट्रेनें अधिकांश दिन खाली ही जाती है. उसके पूरे बर्थ नहीं भरते. इसमें रक्सौल-हावडा भी जुड. रही है. जानकारों की मानें तो आसनसोल में जगह की किल्लत के कारण इसे जयनगर के लिए दौडाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें