दरभंगाः हावडा-रक्सौल एक्सप्रेस शनिवार को पहली बार दरभंगा पहुंचेगी. इसी दिन आधी रात बाद 30 मार्च की तिथि में यह गाडी यहां से हावडा के लिए पहली बार रवाना होगी. 29 मार्च की रात 11.45 बजे रक्सौल से दरभंगा पहुंचेगी.
आधा घंटा बाद रात 12.15 बजे प्रस्थान कर जायेगी. सूत्रों के अनुसार 13043 हावडा-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन 28 मार्च से आरंभ हुआ. रक्सौल के लिए प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को रात 10.50 बजे हावडा से चलेगी. वहीं रक्सौल से प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को इसका परिचालन होगा. दरभंगा जंकशन पर तो यह ट्रेन इसी दिन आ जायेगी, पर 12 बजे रात के बाद तिथि बदल जाने के कारण शुक्रवार व रविवार को हावडा के लिए प्रस्थान करेगी.