17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में पिस्तौल दिखा कर की लूटपाट

दरभंगा : विशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ में जमीन विवाद को लेकर आधे दर्जन से अधिक लोगों ने स्व. धीरेंद्र मिश्र की पत्नी रीता मिश्र के साथ घर में घुस कर मारपीट की. वहीं पिस्तौल के बल पर सादा कागज पर अंगूठे का निशान भी ले लिया. साथ ही दो भर का सोने का चेन […]

दरभंगा : विशनपुर थाना क्षेत्र के पंचोभ में जमीन विवाद को लेकर आधे दर्जन से अधिक लोगों ने स्व. धीरेंद्र मिश्र की पत्नी रीता मिश्र के साथ घर में घुस कर मारपीट की. वहीं पिस्तौल के बल पर सादा कागज पर अंगूठे का निशान भी ले लिया. साथ ही दो भर का सोने का चेन आदि भी लूट ले गये. वहीं आरोपियों ने विधवा की जमीन पर लगे आम का पेड़ भी काट लिया.

इस संबंध में विधवा रीता मिश्र ने विशनपुर थाने में स्व. जगन्नाथ मिश्र के पुत्र शांतिनाथ मिश्र, शांतिनाथ मिश्र के पुत्र किशोर कुमार मिश्र, पत्नी इंद्रकला देवी, स्व. धनानंद मिश्र के पुत्र महावीर मिश्र व महावीर मिश्र की पत्नी नीलम मिश्र के विरूद्ध मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में रीता मिश्र का कहना है कि आरोपित एक राय होकर धोखाधड़ी, जालसाजी करके जमीन की गलत तरीके से खरीद-फरोख्त कर मुझे तंग व तबाह करते चले आ रहे हैं.
उनका कहना है कि शांतिनाथ मिश्र, पत्नी इंद्रकला देवी एवं बेटे किशोर कुमार मिश्र के बहकावे में आकर पिछले दिनों मेरी जमीन पर लाठी के बल से कब्जा करना चाहते थे. इसको लेकर 16 जून को उन्होंने इंद्रकला देवी को वकालतन नोटिस भेजा. इससे बौखलाकर उक्त लोगों ने एक राय होकर 27 जून को मेरे घर पर आकर गाली-गलौज व मारपीट किया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान शांतिनाथ मिश्र उनके साथ अभद्र व्यवहार किये. वहीं राजकिशोर मिश्र ने पिस्तौल से फायर करते हुए मेरे घर में लूटपाट की. विधवा रीता मिश्र ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. साथ ही उक्त आरोपियों के अलावा सत्येंद्र चौधरी, सरोजानंद चौधरी व अजय कुमार के विरूद्ध उचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें