दरभंगाः विराट हास्य कवि सम्मेलन का मजा लेने के लिए श्रोताओं की भीड़ शाम से ही जुटने लगी. कार्यक्रम आरंभ होने से काफी पहले ही श्रोता जुट गये. शिक्षाविद से लेकर व्यवसायी, चिकित्सक, अधिवक्ता के अलावा छात्र-नौजवानों की भीड़ जमी रही.
गृहिणियां भी बड़ी संख्या में पहुंची. इसमें डॉ विद्यानाथ झा, डॉ मुश्ताक अहमद, डॉ प्रेममोहन मिश्र, पवन कुमार सुरेका, विनोद पंसारी, श्याम तालुका, अरूण सर्राफ, डॉ एके कश्यप, डॉ अब्दुस्सलाम खां सहित सैकड़ों की संख्या में शहर के गणमान्य बुद्धिजीवी मौजूद थे.