दरभंगा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन में पैनल अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष अरुणेंद्र सिंह व डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया.
Advertisement
किशोर न्याय अधिनियम. वकीलों का प्रशिक्षण शुरू
दरभंगा : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं यूनिसेफ के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में समाहरणालय परिसर स्थित अम्बेडकर भवन में पैनल अधिवक्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को शुरू हुआ. उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष अरुणेंद्र सिंह व डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया. जिला जज श्री […]
जिला जज श्री सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आएगी. प्रशिक्षण प्राप्त अधिवक्ताओ को विधि विरुद्ध किशोर को न्याय दिलाने में सहूलियत होगी. कार्यक्रम में किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं पॉक्सो एक्ट के संबंध में पैनल अधिवक्ताओं को जानकारी दी गयी. यूनिसेफ के सहयोग से 12 जिलों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पांच-पांच पैनल अधिवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया. यूनिसेफ के राज्य विधि समन्वयक अजय कुमार ने बताया कि विधि विरुद्ध किशोर को नि:शुल्क कानूनी सहायता देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. बिहार के तीन जिलों में यह कार्यक्रम होना है.
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विनोद कुमार गुप्ता, वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह, यूनिसेफ के राज्य विधि समन्वयक अजय कुमार, यूनिसेफ के सीपी स्पेसलिस्ट मंसूर कादरी, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड दिल्ली के अधिवक्ता आशिष कुमार सहित अधिवक्तागण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement