दरभंगा : संभावित बाढ़ के मद्देनजर शहरी सुरक्षा तटबंध का बुधवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एकमी सिरनिया बांध के 4.5 किमी पर, 0.5 किमी पर तथा 1.75 किमी पर विजया टोला के पास बांध कमजोर पाया गया.
Advertisement
तटबंध से मिट्टी काटने वालों पर होगी प्राथमिकी
दरभंगा : संभावित बाढ़ के मद्देनजर शहरी सुरक्षा तटबंध का बुधवार को जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एकमी सिरनिया बांध के 4.5 किमी पर, 0.5 किमी पर तथा 1.75 किमी पर विजया टोला के पास बांध कमजोर पाया गया. इन स्थलों पर विषेष निगरानी रखने तथा […]
इन स्थलों पर विषेष निगरानी रखने तथा एण्टी एरोजन वर्क पूरा करने का निर्देश डीएम ने दिया. मिथिला शोध संस्थान के निदेशक द्वारा बताया गया कि 500 मीटर में बांध अत्यधिक कमजोर है. वहां पर भी विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जिलाधिकारी ने जगह-जगह बांध पर से मिट्टी काटने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा बांध के गड्डे को भरकर मोटरेबुल बनाने का निर्देश दिया. निरीक्षण में जिलाधिकारी डॉ सिंह के अलावे मुख्य अभियंता समस्तीपुर विजेन्द्र राम, मुख्य अभियंता सिंचाई सृजन सियाराम पासवान, अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार चौरसिया,
अनुमंडल पदाधिकारी गजेन्द्र सिंह, आपदा उपसमाहर्त्ता रवीन्द्र कुमार दिवाकर, प्रभारी एसएसपी दिलनवाज अहमद तथा कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा अशोक अग्रवाल आदि शामिल थे.
संभावित बाढ़ को ले शहरी सुरक्षा तटबंध का डीएम ने किया निरीक्षण
संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement