21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा जमीन विवाद : झुलसे भाई-बहन की पीएमसीएच में मौत, 17 को दरभंगा बंद

इस ट्रिपल मर्डर केस से पूरा शहर हिल गया है. इस घटना के विरोध में एमएसयू नामक संगठन ने 17 फरवरी को दरभंगा बंद का एलान किया है.

दरभंगा. जमीन विवाद में जिंदा जला देने के बाद बुरी तरह झुलसे भाई व बहन की मंगलवार को पटना के पीएमसीएच में मौत हो गयी. गर्भवती बहन के पेट में पल रहे बच्चे की मौत घटना के दूसरे दिन ही हो गयी थी. मंगलवार को पटना के पीएमसीएच में चल रहे इलाज के दौरान भाई-बहन की भी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह पिंकी झा की मौत हुई और उसके थोड़ी देर बाद भाई संजय झा की भी मौत हो गयी. इस ट्रिपल मर्डर केस से पूरा शहर हिल गया है. इस घटना के विरोध में एमएसयू नामक संगठन ने 17 फरवरी को दरभंगा बंद का एलान किया है.

जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को भूमाफिया ने दरभंगा के गिरिंद्र मोहन रोड स्थित बंगला नंबर चार पर कब्जा करने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया था. घर को बुल्डोजर से तोड़ने के क्रम में परिवार के चार सदस्यों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया था. अब इस घटना में झुलस गए चार में से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी काफी सवाल उठा था.

मुख्य आरोपी शिव कुमार झा की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड से जुड़े 8 अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अब तक 13 अभियुक्तों की पहचान कर ली गयी, जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरभंगा के प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार प्रसाद ने यह जानकारी दी.

इससे पहले इस केस में शनिवार को मुजफ्फरपुर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर जाकर सैंपल इकट्ठा किया और जांच के लिए भेजा था. एफएसएल के अधिकारियों ने सैंपल के रूप में घटनास्थल से बुलडोजर के द्वारा ढहाए गए मकान के टुकड़े, जले हुए कपड़े इकट्ठा कर आगे जांच के लिए भेजा है. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड स्थित एक मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.

थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की देर शाम करीब 20 से 25 की संख्या में आए भू माफियाओं ने संजय झा नामक व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने की कोशिश की थी. इसके बाद घर को आग लगा दिया था. आग लगाकर जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि एक हल्के रूप से झुलसे थे. संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गईं. डीएमसीएच में भर्ती करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया था. जहां मंगलवार को इन दोनों ही भाई बहन की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें