11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुलाधिपति ने दिये निर्देश, 20 जनवरी से पहले यूजी-पीजी का रिजल्ट दें विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालयों के लंबित और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की परीक्षा और परिणाम की प्रकाशन को लेकर दिशा निर्देश दिये.

पटना . राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को 20 जनवरी से पहले यूजी और पीजी का रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया है.

राजभवन में सोमवार को पटना विवि , मगध विश्वविद्यालय बोधगया, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा, पाटलिपुत्र विवि और मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय पटना के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी़

विश्वविद्यालयों के लंबित और वर्तमान शैक्षणिक सत्र की परीक्षा और परिणाम की प्रकाशन को लेकर दिशा निर्देश दिये.

राज्यपाल का कहना था कि आगामी सत्र शुरू करने में देरी नहीं होनी चाहिए. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के साथ-साथ नियमित पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं कराएं.

अगले साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में सभी विश्वविद्यालयों के वर्चुअल दीक्षांत समारोह होंगे. यूजी और पीजी के परीक्षाफल दीक्षांत समारोह से पहले प्रकाशित कर दिये जायें ताकि डिग्री वितरण में किसी तरह की दिक्कत आये.

कोरोना के कारण पटना विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं के आयोजन में देरी हुई है.

बैठक में कुलसचिवों के अलावा कुलाधिपति के प्रधान महासचिव चैतन्य प्रसाद और विवि के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें