10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3 वर्ष से जमे लिपिकों का तबादला

चाईबासा : कोल्हान आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने शुक्रवार को प्रमंडल स्तरीय स्थापना समिति की बैठक की. इसमें तीन साल से एक ही कार्यालय में कार्यरत लिपिकों का तबादला करने का निर्णय लिया गया. आरडीडीइ ने लिपिकों की वरीयता सूची (तीन साल, पांच साल व दस साल के आधार पर) तैयार करने का आदेश दिया. […]

चाईबासा : कोल्हान आरडीडीइ अरविंद विजय विलुंग ने शुक्रवार को प्रमंडल स्तरीय स्थापना समिति की बैठक की. इसमें तीन साल से एक ही कार्यालय में कार्यरत लिपिकों का तबादला करने का निर्णय लिया गया.
आरडीडीइ ने लिपिकों की वरीयता सूची (तीन साल, पांच साल व दस साल के आधार पर) तैयार करने का आदेश दिया. बैठक में एक अनुसेवी को अनुकंपा पर नौकरी देने को स्वीकृति दी गयी. तीनों जिले के 13 कर्मचारियों को एसीपी व एमएसीपी देने को स्वीकृति दी गयी. एसीपी का लाभ नहीं मिलने पर बीइइओ जयराम महतो हाइकोर्ट चले गये थे. हाइकोर्ट ने जयराम को एसीपी का लाभ देने का निर्देश दिया था. जयराम महतो बीइइओ से रिटायर हो चुके हैं. मौके पर पश्चिमी सिंहभूम डीइओ प्रदीप चौबे, डीएसइ नीलम आइलिन टोपनो, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां डीइओ व डीएसइ आदि उपस्थित थे.
मैट्रिक रिजल्ट के विश्लेषण का आदेश
आरडीडीइ ने तीनों जिले के मैट्रिक रिजल्ट का विश्लेषण करने का आदेश दिया. रिजल्ट की सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा. छह जून को राज्य स्तर पर होने वाली मीटिंग के लिए पूर्ण ब्योरा, रिजल्ट के घटे-बढ़े प्रतिशत और कारण सहित तैयार रहने के लिए डीइओ से कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें