बेतिया : नगर परिषद बेतिया को नौ जून को नया सभापति मिल जायेगा. इसको लेकर खींचतान जोरों पर हैं. सभापति कौन? यह तकरीबन साफ हो चुका है. बावजूद इसके पार्षदों को अपने खेमें में लाने के लिए साम, दाम, दंड व भेद की नीतियां अपनायी जा रही है. दावतों को दौर भी चल रहा है. इन सभी गतिविधियों के बीच खास यह है भी है कि इस बार चुनाव में चुनकर आये 39 पार्षदों में से 19 के पास शैक्षणिक डिग्री नहीं है. वह महज हस्ताक्षर के जादूगर यानि साक्षर की श्रेणी में हैं.
जिनकी संख्या नगर सरकार की 39 सदस्यीय कमेटी में 50 फीसदी दिख रही है.
अन्य पार्षदों की बात करे तो छह पार्षद मैट्रिक पास हैं. इसमें वार्ड छह की पार्षद उर्मिला देवी, वार्ड नौ की पार्षद लक्ष्मी ठाकुर, वार्ड 13 के पार्षद इजहार हुसैन, वार्ड 15 की कैसर जहां, वार्ड 17 के पार्षद अरूण कुमार व वार्ड 31 से सविता देवी शामिल हैं. वार्ड 24 की पार्षद व सभापति पद की दावेदार गरिमा देवी शिकारिया व वार्ड 28 के पार्षद मोहम्मद कयूम अंसारी इस बार नगर सरकार से सबसे पढ़े लिखे पार्षदों में शुमार हैं. इनकी डिग्रीयां स्नातकोत्तर की है. वहीं वार्ड आठ से मनोज कुमार, वार्ड 26 से दीपेश सिंह व वार्ड 38 के प्रेमचंद दूबे इंटरमीडिएट पास हैं. दो पार्षद मिडिल तक की पढ़ाई पढ़े हैं.
इसमें वार्ड 33 की कृष्णा देवी व वार्ड 11 की सीमा देवी शामिल हैं. स्नातक डिग्रीधारियों में वार्ड 23 की प्रभा पांडेय, वार्ड 25 के रोहित कुमार, वार्ड 27 की रीता रवि, वार्ड 30 के जवाहर प्रसाद, वार्ड 36 से रूही सिंह व वार्ड 37 के दीपेंद्र कुमार हैं. वार्ड 16 से चुनकर आयी शकीला खातून अशिक्षित हैं.
बरहाल, जनता ने इन पार्षदों को बड़ी उम्मीद के साथ चुनकर भेजा है. लिहाजा 9 जून को नयी नगर सरकार अस्तित्व में आने के बाद शहर में विकास को कैसी गति देगी इसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
निकाय चुनाव
छह मैट्रिक व तीन हैं इंटरमीडिएट पास, दो के पास स्नातकोत्तर
की है डिग्री
एक अशिक्षित भी
चुन कर आया
सभापति पद के लिए खींचतान जारी
नगर परिषद बेतिया में सभापति कौन होगा, इसका नाम तकरीबन हर जुबां पर तैर रही है. फिर भी खींचतान जोरों पर है. सभी इसी जुगत में जुटे हुए हैं. फिलहाल सभापति पद पर जो नाम चर्चा में हैं, उसमें गरिमा देवी शिकारिया, निवर्तमान सभापति अनीस अख्तर की पत्नी मुन्नी खातून, पूर्व सभापति जनक साह की पत्नी का नाम चल रहा है. इसके अलावे निवर्तमान उपसभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता की मां सुनैना देवी का नाम भी चर्चा में है. इन नामों में सबसे ज्यादा चर्चा गरिवा देवी शिकारिया व निवर्तमान सभापति अनीस अख्तर की पत्नी मुन्नी देवी की है. जबकि सभापति की दौड़ में अपने को आगे कुछ लोग उपसभापति की कुर्सी भी हथियाना चाह रहे हैं.