बेतिया : बीएसएनएल अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध करायेगा.थ्री-जी नेटवर्क को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए बीएसएनएल ने बीटीएस(मोबाइल टावर) लगना शुरू कर दिया है. इसके तहत थ्री जी सेवा के कुल 13 टॉवर लगेंगे. इतना ही नहीं अन्य टॉवरों को भी अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है. ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं को पूरी तरह से थ्री-जी सेवा-सुविधा मिलने लगेगी. इतना ही नहीं टू जी सेवा के 20 टॉवर लगाये जायेंगे.
Advertisement
गांवों में थ्री जी सेवा के लिए 13 टॉवर लगायेगा बीएसएनएल
बेतिया : बीएसएनएल अब ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध करायेगा.थ्री-जी नेटवर्क को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए बीएसएनएल ने बीटीएस(मोबाइल टावर) लगना शुरू कर दिया है. इसके तहत थ्री जी सेवा के कुल 13 टॉवर लगेंगे. इतना ही नहीं अन्य टॉवरों को भी अपग्रेड करने की तैयारी चल रही है. […]
खास यह है कि इंटरनेट की स्पीड बेहतर करने के लिए बीएसएनएल ने अब सभी उपभोक्ताओं को थ्री-जी नेटवर्क उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. शहरी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर लाइनें अधिक होने से स्पीड पर असर पड़ता है. इसे देखते हुए बीएसएनएल अब शहरी क्षेत्रों में पुराने बीटीएस को नये टेक्नोलॉजी से अपग्रेड कर रहा है. कुछ जगहों पर तक अपग्रेडेशन का काम पूरा भी हो गया और ग्राहकों को पांच एमबीपीएस से लेकर 14 एमबीपीएस तक इंटरनेट की स्पीड मिलने भी लगी है.
इससे लाभ यह होगा कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं को बिना अतिरिक्त चार्ज के थ्री- जी मोबाइल पर फोर- जी की स्पीड मिलेगी. टू-जी मोबाइल थ्री-जी की गति से काम करेगा. कंपनी दोनों शहर में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने पर काम कर रही है. इसके पूरा होते ही तीन मिनट का वीडियो एक मिनट में डाउनलोड हो जायेगा.
बता दें कि बीएसएनएल की अभी कुल 118 बीटीएस लगे हैं. इसमें 26 थ्री जी और 25 टू जी सेवा के हैं. संचार मंत्री ने सभी गांवों को इन सेवाओं से जोड़ने का निर्देश दिया है.
इंटरनेट स्पीड के लिए ग्रामीण क्षेत्र में टावर होंगे अपग्रेड, टू जी के 20 टॉवर लगेंगे
फोर जी से तेज मिलेगी स्पीड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement