11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया समेत 650 जिलों में खुलेंगे पोस्ट पेमेंट बैंक

रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करते रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व अन्य. बेतिया : संचार सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल सितंबर तक देश के 650 जिलों में पोस्ट पेमेंट बैंक खोले जायेंगे. इनमें बेतिया भी शामिल है. यह बैंक छोटे लेन-देन व रुपये के ट्रांसफर के लिए होगा. इसपर […]

रेल परियोजनाओं का शिलान्यास करते रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा व अन्य.

बेतिया : संचार सह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस साल सितंबर तक देश के 650 जिलों में पोस्ट पेमेंट बैंक खोले जायेंगे. इनमें बेतिया भी शामिल है. यह बैंक छोटे लेन-देन व रुपये के ट्रांसफर के लिए होगा. इसपर तेजी से कार्य चल रहा है.
रांची व रायपुर में इस पोस्ट पेमेंट बैंक की शुरुआत कर दी गयी है. अब 650 और जिलों में खोलने की तैयारी है. ताकि छोटे लेन-देन के लिए लोगों को असुविधा न हो. श्री सिन्हा शनिवार को बेतिया में रेलवे, डाक व दूरसंचार की परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने बेतिया स्टेशन परिसर में छावनी आरओबी, रेल विद्युतीकरण समेत चार रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
बेतिया समेत 650 जिलों
इसके अलावा दो योजनाओं का लोकार्पण किया. वहीं डाक विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पासपोर्ट सेवा केंद्र व बेतिया, मोतिहारी के पांच प्रखंडों में एनओएफ सेवा का भी शुभारंभ किया. दोनों स्थलों पर समारोह में उन्होंने कहा कि भारत डिजिटल इंडिया की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. इसमें गावों को हाइस्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ने का कार्य तेजी से चल रहा है. दिसंबर 2018 तक देश के सभी ढ़ाई लाख गांव हाइस्पीड इंटरनेट से जुड़ जायेंगे. इसके लिए हर रोज देश के 300 गांवों को एनओएफ यानि नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कभी बीसएनएल को ‘भाई साहब नहीं लगेगा’ की उपाधि मिली थी, लेकिन बीएसएनएल यानि ‘बेहतर सेवा की नयी लगन’ के साथ काम हो रहा है. घाटे में चलनेवाला बीएसएनएल आज फायदे में है. उम्मीद है कि जल्द ही यह देश की सबसे अच्छी सेवा प्रदाता कंपनी होगी. मौके पर स्थानीय सांसद डाॅ संजय जायसवाल, वाल्मीकिनगर सांसद सतीश चंद्र दूबे, राज्यसभा सांसद अनिल सहनी, विधायक मदन मोहन तिवारी, प्रकाश राय, विनय बिहारी, राघव शरण पांडेय, नारायण प्रसाद, भागीरथी देवी, धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, प्रमोद कुमार व जिप अध्यक्ष शैलेंद्र गढ़वाल के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के जीएम डीके गायेन, दूरसंचार विभाग के महाप्रबंधक किशोर कुमार, डाक विभाग के महाप्रबंधक एमइ हक, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआएम आरके जैन, बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक जीएस चतुर्वेदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
बढ़ा रेलवे का बजट
मनोज सिन्हा ने कहा कि जिस तरह से आबादी बढ़ी, उस तरह से रेल नेटवर्क में विस्तार नहीं हुआ. लेकिन, जब से केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकार आयी है. तब से रेलवे का बजट काफी बढ़ा है. 2014-15 में जहां प्रतिवर्ष रेलवे पर 48 हजार करोड़ खर्च होता था, वहीं अब 1.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होते हैं. बिहार में यह बजट पहले एक हजार करोड़ का था, अब चार हजार करोड़ का है. उन्होंने कहा कि बिहार में तीन वर्षों में जहां 71 हजार 10 करोड़ की रेल परियोजनाएं पूरी हुईं, वहीं 22 सौ करोड़ रुपये विद्युतीकरण में खर्च किया गया.
रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा
ने की घोषणा
दूरसंचार व डाक की कई योजनाओं की शुरुआत की
2018 तक देश के ढाई लाख गांव जुड़ेंगे हाइस्पीड इंटरनेट से
सुरक्षा में लगी पुिलस टीम सस्पेंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें