मतदान प्रक्रिया में पीठासीन पदाधिकारी को जिम्मेवारियों से कराया गया रूबरू, इवीएम की रखरखाव की मिली जानकारी
Advertisement
न हो आपात हालात मतदान के एक घंटे पहले ही पूरी रखें तैयारी प्रशिक्षण
मतदान प्रक्रिया में पीठासीन पदाधिकारी को जिम्मेवारियों से कराया गया रूबरू, इवीएम की रखरखाव की मिली जानकारी नगर निकाय चुनाव के लिए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण बेतिया : स्थानीय एमजेके कालेज में सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त किये जानेवाले पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण […]
नगर निकाय चुनाव के लिए पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
बेतिया : स्थानीय एमजेके कालेज में सोमवार को नगर निकाय चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त किये जानेवाले पीठासीन पदाधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारी के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
प्रशिक्षणार्थी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी नुरुल हक सिवानी ने कहा कि आगामी 21 मई को होनेवाले निगर निकाय चुनाव में इनकी ड्यूटी लगायी जायेगी. उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरिके से संपन्न कराने के लिए कई सुझाव दिये. इस दौरान इवीएम के रखरखाव एवं उसका कंट्रोल यूनिट से संयोजन आदि की तकनीकि जानकारी पीठासीन पदाधिकारी को दी गयी.
उन्होंने बताया कि किसी भी मतदान केंद्र पर वोटिंग मशीन का वास्तविक उपयोग किये जाने केपूर्व की तैयारी पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदान प्रारंभ होने के पूर्व अभ्यर्थियों या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में करनी है. उन्होंने इस कार्य को मतदान आंरभ होने से एक घंटे पहले ही इस तैयारी को पूरा कर लेने का सुझाव दिया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में बताया कि यदि कोई मतदानअभिकर्ता उपस्थित न हो तो आपको उसमतदान अभिकर्ता के आने की
प्रतीक्षा में तैयारियों को स्थगित नही रखना है . उन्होंने बताया कि मतदान प्रारंभ होनेसे पूर्व पीठासीन पदाधिकारी मतदान अभिकर्ताओं तथा अन्य व्यक्तियों का प्रदर्शित कर दिखायेंगे कि वोटिंगमशीन में पहलेसे हीं कोई मत दर्ज नही है. श्रीसिवानीने बताया कि मतदान प्रक्रिया में पीठासीनपदाधिकारी की अत्यधिक जिम्मेवारी रहती है. मतदान प्रांरभ होने से लेकर बज्रगृह तक इवीएम पहुंचाने तक पीठासीन पदाधिकारी का दायित्व काफीमहत्वपूर्ण होता है.
प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी के कर्तव्य एवं दायित्वों की जानकारी दी गयी. वहीं प्रथम मतदानपदाधिकारी के कर्तव्यों एवं दायित्वों कीभी जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि प्रथम मतदान अधिकारी निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति का प्रभारी होता है. निर्वाचकों के पहचान की जिम्मेवारी उसकीहोती है. इसबार फोटोयुक्त निर्वाचक सूची प्रथम मतदान पदाधिकारी को दी जायेगी. मौकेपर सुजय सुमन ने इवीएमसेसंबंधित तकनीकि मामलो की जानकारीदी. मौके पर अन्य प्रशिक्षक भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement