बेतिया : नगर निकाय चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान बुधवार को बेतिया नगर परिषद से नप सभापति अनिश अख्तर समेत 72 अभ्यर्थियों ने नामजद्गीका पर्चा दाखिल किया.
Advertisement
सभापति समेत 72 ने किया नामांकन
बेतिया : नगर निकाय चुनाव के लिए चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान बुधवार को बेतिया नगर परिषद से नप सभापति अनिश अख्तर समेत 72 अभ्यर्थियों ने नामजद्गीका पर्चा दाखिल किया. निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को वार्ड नंबर 2 से कुमारी शीला, राजेंद्र साह, लालती देवी , शिवजी साह […]
निवार्ची पदाधिकारी सह एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को वार्ड नंबर 2 से कुमारी शीला, राजेंद्र साह, लालती देवी , शिवजी साह एवं म़ नुर आलम वार्ड 3 से शिवानंद प्रसाद, सहमत अली एवं सुजीत कुमार, वार्ड नंबर 4 से राममनोहर सिंह, अशोक कुमार, अयोध्या साह, आनंद कुमार, आरजू कुमार, एवं मो़ वकील, वार्ड नंबर 5 से कौशल्या देवी, वार्ड नंबर 6 से मुन्नी देवी, उमा देवी, रंभा देवी, मधु देवी वार्ड नंबर 7 से कृष्णा शर्मा, तरुण गुप्ता, वार्ड 8से मनोज कुमार, वार्ड 9 से अनिता देवी संगीता देवी, उषा देवी सरिता देवी एवं अनामिका सिंह, वार्ड 10 से श्रीमति देवी, प्रियंका देवी, 11 से सीमा देवी, प्रियंका भारती,
12 से रुही तब्ब्सुम 13 से मो़ नसीम अहमद, 14 से मुन्नी खातून, 16 से अनिश अख्तर, 17 से कन्हैया प्रसाद, सत्यनारायण चौधरी, बिंदु देवी 19 से सकीना खातून, 20 से मीरा कुमारी, वार्ड 21 से चार्ल्स बदेखरा, सूर्यकांत मिश्र, इंद्रजीत यादव, निशांत आदित्य वार्ड 23 से फुलमति देवी नितु श्रीवस्तव ,वार्ड 25 से सीमा देवी, अनुपम कुमार श्रीवास्तव, रोहित कुमार, 26 से मनीष कुमार, 27 से रविंद्र कुमार रवि, विक्कीकुमार, 28 से सलेहा खातून वार्ड 29 से शंभु शर्मा, सतीश कुमार, 30 से दिलिप प्रसाद, 32 से अनिता देवी, 34 से जितेंद्र ओझा, एहतशाम अहमद, 35 से वावजुल हक,36 से आरती श्रीवास्तव, आभा देवी, मीना पांडेय, 37 से राजकिशोर पासवान, मोहन पासवान, 38 से विभा तिवारी, इमाम अली, बिना देवी, निरज सोनकर तथा वार्ड 39 से उपेंद्र कुमार एवं दारोगा यादव ने अपना नामजद्गी का पर्चा दाखिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement