29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास के लिए मुखिया पति पर रिश्वत मांगने का आरोप

बैरिया : प्रखंड की मलाही बलुवा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में अनियमितता वह रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर मंगलवार को नाराजगी जाहिर किया. आरोप लगाया कि मुखिया पति आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. पैसा नहीं देने पर योजना से वंचित करने की बात कही जा […]

बैरिया : प्रखंड की मलाही बलुवा पंचायत के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजनाओं में अनियमितता वह रिश्वतखोरी का आरोप लगाकर मंगलवार को नाराजगी जाहिर किया. आरोप लगाया कि मुखिया पति आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे हैं. पैसा नहीं देने पर योजना से वंचित करने की बात कही जा रही है.

नाराजगी जता रहे ग्रामीण अवधेश सिंह, आत्मा साह, कन्हैया साह, जगदीश प्रसाद, राजकुमार साह, विशाल कुमार आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुखिया पति अनिल चौधरी व उनके कार्यकर्ता प्रधानमंत्री आवास योजना लिए प्रति व्यक्ति 25 से 30 हजार मांग रहे हैं, जो व्यक्ति पैसा नहीं दे रहा है उनका नाम मेघा सूची से हटा दिया जा रहा है. जो लोग पैसा दे रहे हैं, उनका नाम मेघा सूची में उपर लिखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के विकलांग व्यक्ति फागू साह,
छोटे लाल साह, हरी साह एवं विकलांग फुलमती देवी का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से इसलिए हटा दिया गया क्योंकि यह लोग पैसा नहीं दिये. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जुगुल साह, राजकिशोर प्रसाद जो पहले से संपन्न है और जिनका घर भी पक्के का है. उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ दिया गया है. जिससे यह साबित करता है कि पैसा का लेन देन हो रहा है. हालांकि मुखिया पति अनिल चौधरी ने बताया कि लगाए गए आरोप बेबुनियाद है. अगर इसमें किसी स्तर की गड़बड़ी हुई है तो इसकी जांच कर सुधारने का काम किया जाएगा.
नाराजगी
बैरिया के मलाही बलुवा पंचायत का मामला, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वतखोरी का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें