जगदीशपुर थाने के बैकुंठवा गांव का मामला
Advertisement
बैकुंठवा मुखिया की कनपटी में रिवाल्वर सटा मांगी रंगदारी दुस्साहस
जगदीशपुर थाने के बैकुंठवा गांव का मामला दो दिन में मुखिया से दस लाख रंगदारी देने को कहा मुखिया ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी जगदीशपुर (पचं) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बैकुंठवा पंचायत के मुखिया अरूण कुमार पर रविवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने हमला बोल दिया. यह घटना उस वक्त की है, जब […]
दो दिन में मुखिया से दस लाख रंगदारी देने को कहा
मुखिया ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
जगदीशपुर (पचं) : स्थानीय थाना क्षेत्र के बैकुंठवा पंचायत के मुखिया अरूण कुमार पर रविवार की सुबह नकाबपोश अपराधियों ने हमला बोल दिया. यह घटना उस वक्त की है, जब मुखिया अपने बगीचे में बैठे थे. मुखिया का आरोप है कि अचानक आये बाइक सवार हमलावरों ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा कर दस लाख रुपये बतौर रंगदारी मांगी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है.
मुखिया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक नामजद समेत अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मुखिया ने आवेदन में बताया है कि रविवार के सुबह दरवाजे के सामने बग़ीचा में बैठे थे. तभी अचानक से चार बाइक पर आठ लोग हथियार से लैस होकर उनके पास आये.
बाइक से उतरते ही सभी ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. इसी बीच एक हमलावर ने उनकी कनपटी पर रिवाल्वर सटा दिया. दस लाख रुपये रंगदारी की मांग की. इसी बीच धक्का मुक्की करते हुए सभी ने गले में पड़ी चेन व छह हजार रुपया जेब से छीन लिया. ग्रामीणों को आते देख सभी हथियार लहराते व दो दिन में रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने कि धमकी देते हुए फरार हो गये. मुखिया का आरोप है कि इसी बीच हमलावरों में से एक की पहचान चेहरे से कपड़ा हटने से हुई, जो चौरिया टोला का मुहम्मद इमरान है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच जांच की गयी. मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement