13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की मिली स्वीकृति

अमृत सिटी योजना. पीउनीबाग पार्क की डीपीआर तैयार लालफीताशाही अमृत योजना के तहत नप ने 11 योजनाओं का किया है चयन अमृत सिटी योजना के तहत शहर में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना है अहम बेतिया : देश के बड़े शहरों के अलावे बेतिया का भी अमृत सिटी में चयन हुआ है. चयन होने के […]

अमृत सिटी योजना. पीउनीबाग पार्क की डीपीआर तैयार

लालफीताशाही
अमृत योजना के तहत नप ने 11 योजनाओं का किया है चयन
अमृत सिटी योजना के तहत शहर में बुनियादी सुविधाओं को बहाल करना है अहम
बेतिया : देश के बड़े शहरों के अलावे बेतिया का भी अमृत सिटी में चयन हुआ है.
चयन होने के बाद दिल्ली से आयी सर्वेयर टीम ने शहर का सर्वे भी की. शहर की सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट होकर भी गयी. इस तरह बेतिया शहर स्मार्ट सिटी बनने के लिए कदम भी बढ़ा दिया है. अमृत सिटी के तहत शहर में 11 योजनाओं का चयन किया गया है. लेकिन दिल्ली से आयी सर्वेयर टीम के जाने के बाद नगर परिषद प्रशासन सुस्त हो गया.
आलम यह है कि 11 में से सिर्फ दो योजनाओं को हीं नप प्रशासन अमली जमा पहना पाया है. जिसमें ऑफिसर कॉलोनी पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर कार्यादेश के अलावे एक योजना शामिल है. जबकि पीउनीबाग पार्क का डीपीआर तैयार कर लिया गया है. डीपीआर नगर विकास व आवास विभाग को एसएलटी कमिटी को भेजी गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी डा़ विपिन कुमार ने बताया कि विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. यहां बता दें कि अटल मिशन के अंतर्गत बनने वाले मोहल्ले, मकान, आदि कैसे होंगे?
इस मिशन के अंतर्गत क्या-क्या सुविधाएं दी जायेंगी? और आम जन के किस वर्ग को इसका लाभ मिलेगा? अमृत परियोजना के अंतर्गत जिन कस्बों या क्षेत्रों को चुना जायेगा वहां बुनियादी सुविधाएं जैसे- बिजली, पानी की सप्लाई, सीवर, सेप्टेज मैनेजमेंट, कूड़ा प्रबंधन, वर्षा जल संचयन, ट्रांसपोर्ट, बच्चों के लिये पार्क, अच्छी सड़क और चारों तरफ हरियाली, आदि विकसित की जानी है.
इनके अतिरिक्त ई-गवर्नेन्स के माध्यम से कई ऐसी सुविधाएं दी जानी है. जो लोगों के जीवन को सुगम बनायेंगी. इसके अलावे बिजली का बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स, आदि सभी सुविधाएं ई-गवर्नेन्स के माध्यम से सुनिश्च‍ित की करनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें