19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरनाटांड़ में भालू के हमले से 12 घायल

हरनाटांड (पचं) : जंगल से भटक कर आये भालू ने गुरुवार को लौकरिया एवं बेलहवा गांवों में एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. भालू के भय से महिलाएं घरों की छत चढ़ गयीं. सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची. भालू हरनाटांड वन क्षेत्र से भटक […]

हरनाटांड (पचं) : जंगल से भटक कर आये भालू ने गुरुवार को लौकरिया एवं बेलहवा गांवों में एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया. घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. भालू के भय से महिलाएं घरों की छत चढ़ गयीं. सूचना के बाद वन विभाग की टीम पहुंची. भालू हरनाटांड वन क्षेत्र से भटक कर जरार गांव पहुंच गया था. वहां से वह दोन नहर के रास्ते लौकरिया गांव में पहुंचा. लौकरिया गांव में शौच के लिए गयी एक महिला पर हमला कर दिया. इसके बाद उसे बचाने के लिए उसका पति गया, तो भालू ने उस पर भी हमला कर दिया. इसके बाद इन

हरनाटांड में भालू…
को बचाने गये तीन अन्य लोगों को भी भालू ने घायल कर दिया. इसके बाद वह चार किलोमीटर दूर बेलहवा गांव पहुंचा. वहां वह त्रिवेणी महतो के घर में घुस कर उसे घायल कर दिया. जब पड़ोसी मंजूर आलम उसे बचाने के लिए गया, तो उसने उसे छोड़ कर मंजूर आलम पर हमला कर दिया. घरवाले ने किसी प्रकार वहां से भाग कर अपनी जान बचाये. इसके बाद से गांव में भगदड़ मच गयी. लोग पेड़ और छतों पर चढ़ गये. इस बीच भालू घर के अंदर पलंग के नीचे जाकर बैठ गया. बाद में ग्रामीणों ने हिम्मत करके दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया. इसकी सूचना वन विभाग एवं पुलिस को दी. घटना की सूचना पर प्रशिक्षु आइएफएस गौरव ओझा, हेमंत पाटील, मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर आनंद कुमार एवं गोनौली के रेंजर अवधेश सिंह व वनकर्मी मौके पर पहुंचे. दो-दो बार ट्रैंक्यूलाइजर गन का प्रयोग करने के बावजूद भालू बेहोश नहीं हुआ.
घर में घुसे भालू को पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम
भालू के हमले के डर से घर की छत पर चढ़े लोग
व घायल ग्रामीण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें