बैठक में जम कर हुआ हंगामा
Advertisement
आपस में भिड़े भाजपा कार्यकर्ता जिला भाजपा कार्यसमिति की
बैठक में जम कर हुआ हंगामा बेतिया : जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बुधवार को कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये व जमकर हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं के बीच विवाद को देखते हुए जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने कार्यसमिति की बैठक स्थित कर दी. हुआ यूं कि जैसे ही भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई, […]
बेतिया : जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बुधवार को कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये व जमकर हंगामा करने लगे. कार्यकर्ताओं के बीच विवाद को देखते हुए जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने कार्यसमिति की बैठक स्थित कर दी. हुआ यूं कि जैसे ही भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुरू हुई, वैसे ही पूर्व से नाराज चल रहे पार्टी के पदाधिकारी व कुछ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की ओर से कार्यसमिति भंग करने की बात सुनने की बात कही. इस पर जिलाध्यक्ष के पक्ष में कुछ पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता आ गये.
पहले बैठक में आने की बात पूछी. बाद में बैठक से बाहर जाने की बात कहने लगे. उसके बाद निवर्तमान युवा भाजपा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव व युवा नेता बिट्टू राय से उलझ गये. पहले दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं हुआ. बैठक में उपभापति कुमार गौरव उर्फ रिंकी गुप्ता, मोहन मुरारी पांडेय, रवि सिंह, गोल्डी जायसवाल सहित मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे.
विरोधी गुट की हुई बैठक, जिलाध्यक्ष को हटाने की मांग
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से कार्यसमिति में हुए विवाद की निंदा की गयी व जिला भाजपा अध्यक्ष गंगा प्रसाद को पद से हटाने की मांग की गयी. भाजपा के वरीय नेता बबुआ जी दूबे ने जिलाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाया. अध्यक्ष के तनाशाही रवैये के कारण ही बैठक में 22 मंडल में से 7 मंडल के अध्यक्ष ही शामिल हुए हैं. वहीं युवा मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने अध्यक्ष पर आरोप लगाया कि पार्टी में पदाधिकारी बनने के लिए 50 से 60 हजार रुपये खर्च करने की बात कह रहे हैं.
साथ ही कहा कि जिलाध्यक्ष के पार्टी विरोधी कार्य के कारण ही सारण स्नातक से एनडीए के प्रत्याशी डा़ॅ महाचन्द्र प्रसाद सिंह की हार हुई है. पूर्व में भी वे पार्टी विरोधी कार्य कर चुके हैं. वहीं भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष मोहन मुरारी पांडेय ने बैठक की घटना को लेकर खेद व्यक्त किया व कहा कि वे कार्यकर्ताओं के साथ हैं.
कार्यसमिति में कुछ कार्यकर्ताओं ने असामाजिक तत्वों को बुला कर साजिश के तहत हंगामा कराया है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को बुलाकर कई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपनी थी. लेकिन उनकी इस हरकत के कारण यह नहीं हो सका.
गंगा प्रसाद पांडेय, जिलाध्यक्ष,भाजपा बेतिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement