13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन ही सात घंटे लेट रही गोरखपुर-बेतिया पैसेंजर

गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन का बेतिया तक किया गया विस्तार बेतिया : बेतिया से चलकर गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पहले दिन ही सात घंटे लेट रही. जिससे बेतिया स्टेशन से जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे. नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार किया गया है. जो मंगलवार को बेतिया स्टेशन से चलकर […]

गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन का बेतिया तक किया गया विस्तार

बेतिया : बेतिया से चलकर गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन पहले दिन ही सात घंटे लेट रही. जिससे बेतिया स्टेशन से जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे. नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार किया गया है. जो मंगलवार को बेतिया स्टेशन से चलकर गोरखपुर तक जायेगी. लेकिन पहले ही दिन यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से सात घंटे बिलंब से बेतिया रेलवे स्टेशन पर पहुंची. जानकारी के अनुसार,पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक गोरखपुर
और नरकटियागंज के बीच चलने वाली पैंसेजर ट्रेन 55045 व 55079 का विस्तार बेतिया तक किया गया है. यह 21 मार्च से लागू होगी. इसके अनुसार गाड़ी संख्या 55042 गोरखपुर-बेतिया पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर से 2.40 बजे खुलकर अपने पूर्ववती समय सारणी एवं ठहराव के अनुसार चमुआ स्टेशन रूकते हुए 06.55 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.
यहां से यह ट्रेन 07.00 बजे खुलकर 07.09 बजे मुसहरवा हाल्ट, 07.16 बजे साठी, 07.25 बजे रामेश्वरनगर हॉल्ट, 07.34 बजे चनपटिया पहुंचेगी. इसके बाद 07.44 बजे कुमारबाग, 07.55 बजे प्रजापति हाल्ट पर रूकते हुए 08.10 बजे बेतिया पहुंचेगी.
—8.40 बजे बेतिया से खुलेगी ट्रेन: बेतिया से गोरखपुर तक की यात्रा करने के लिए 08.40 बजे ट्रेन मिलेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 55079 बेतिया-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन बेतिया से 08.40 बजे खुलकर 08.45 बजे प्रजापति हाल्ट, 08.54 बजे कुमारबाग, 09.02 बजे चनपटिया, 09.11 बजे रामेश्वरनगर हाल्ट,
09.17 बजे साठी, 09.24 बजे मुसहरवा हाल्ट, 09.33 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी. इसके बाद 09.46 बजे चमुआ, 10.06 बजे हरिनगर, 10.17 बजे भैरोगंज, 10.26 बजे खरपोखरा, 10.38 बजे बगहा, 10.48 बजे अश्विनी हाल्ट, 10.56 बजे वाल्मीकिनगर रोड, 11.25 बजे पनियहवा स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें