बेतिया : बिजली विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स के निदेशक साजिद अली ने मंगलवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय में बिजली अभियंताओं व कर्मियों के साथ बैठक.
Advertisement
बिजली मीटर से छेड़छाड़ हुई, तो लगेगा जुर्माना
बेतिया : बिजली विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स के निदेशक साजिद अली ने मंगलवार को स्थानीय विद्युत कार्यालय में बिजली अभियंताओं व कर्मियों के साथ बैठक. कहा कि बिजली बिल भुगतान को लेकर सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करें, ताकि लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. निर्देश दिया कि बिजली मीटर की जांच की […]
कहा कि बिजली बिल भुगतान को लेकर सभी कर्मचारी पूरे मनोयोग से कार्य करें, ताकि लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके. निर्देश दिया कि बिजली मीटर की जांच की जाए. यदि छेड़छाड़ के मामले आए तो संबंधित उपभोक्ता पर जुर्माना लगाया जाए. चेताया कि यदि बिजली मीटर में गड़बड़ी व अनियमता संबंधी शिकायत ग्राहकों की आई तो कर्मचारी की खैर नहीं है. दो घंटे चली इस बैठक में श्री अली ने विद्युत अभियंताओं को तमाम निर्देश दिए. उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा की. सरकारी गैर सरकारी संस्थानों, दुकानों, होटलों, बैंकों, मकानों, फैक्ट्रियों आदि पर बकाये की बारी-बारी जानकारी ली व बिल वसूली के लिए हो रहे उपायों पर चर्चा की.
विद्युत कार्यपालक अभियंता कुमार प्रशांत ने इस दौरान कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं से शोषण के मामले नहीं आने चाहिए. बिजली की खपत के अनुसार ही मीटर का संचालन होना है. इसमें छेड़छाड़ के मामले बिल्कुल नहीं हो. उन्होंने कहा कि आए दिन ग्राहकों की शिकायतें आ रही हैं कि उनका बिल भुगतान के बाद भी विपत्र भेजा जा रहा है या फिर अधिक बिल जा रहा है, ऐसे मामलों को गंभीरता से लेकर तत्काल संपादन की जाए. बैठक में सहायक विद्युत अभियंता नीरज कुमार, बगहा के मनोज कुमार साह, नरकटियागंज के आलोक कुमार, कनीय अभियंता एस पांडेय, सुशील कुमार झा, अंकुर श्रीवास्तव, वसीम खान, बबलू रावत, गौतम कुमार, राजेश, कनीय अभियंता रतन झा, चंदन कुमार ,आइटी मैनेजर अरविंद चौधरी समेत फ्रेंचाइजी कर्मी मौजूद रहे.
विद्युत कार्यालय में आयोजित बैठक में कर्मचारियों को निर्देश देते एसटीएफ के निदेशक साजिद अली, अभियंता कुमार प्रशांत व अन्य.
विद्युत कार्यालय में हुई बैठक में बिजली एसटीएफ के निदेशक साजिद ने दिए निर्देश
मीटर रीडिंग में कर्मचारी बरतें सक्रियता, ग्राहकों की शिकायत आई, तो खैर नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement