आरके पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा
Advertisement
विश्वकर्मा चौक पर बस की ठोकर से युवक मरा हादसा
आरके पेट्रोल पंप के समीप हुआ हादसा बस चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार बेतिया : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर विश्वकर्मा चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना के कउआहां […]
बस चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
बेतिया : अरेराज-बेतिया मुख्य मार्ग पर विश्वकर्मा चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. इसमें घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना के कउआहां निवासी 60 वर्षीय रामपूजन शर्मा बताया जाता है. हादसे के बाद बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक रामपूजन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दी. बताया जाता है कि कउआहां निवासी रामपूजन शर्मा किसी जरूरी काम के लिए बेतिया आये थे. काम को निपटा कर वे शाम में बाइक से अपने घर लौट रहा था. जैसे ही रामपूजन शर्मा आरके पेट्रोल पंप सह विश्वकर्मा चौक के समीप पहुंचे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बस ने ठोकर बाइक सवार को ठोकर मार दिया. जिससे घटना स्थल पर ही विश्वकर्मा शर्मा की मौत हो गयी. वहीं बस चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement