Advertisement
नौ मार्च को होगा मतदान
बेतिया : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषण चुनाव आयोग की ओर से कर दी गयी. चुनाव नौ मार्च को होगी. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी मैदान में कूद पड़े हैं. चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. स्नातक मतदाताओं को रिझाने […]
बेतिया : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषण चुनाव आयोग की ओर से कर दी गयी. चुनाव नौ मार्च को होगी. इसको लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव के संभावित उम्मीदवार भी मैदान में कूद पड़े हैं. चुनाव को लेकर सरगरमी बढ़ गयी है. स्नातक मतदाताओं को रिझाने के लिए संभावित उम्मीदवार जुटे हुए हैं.
मंगलवार को प्रशासन की ओर से निर्वाचन कार्यक्रमों की घोषणा की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल 8 मई 2017 को पूरा हो रहा है. लिहाजा रिक्त हो रहे स्थान पर चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. इस निर्वाचन की अधिसूचना 13 फरवरी को जारी की जायेगी. जिले में स्नातक चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता लग गयी है.
मतदान कार्यक्रम की तिथियां
नामांकन दाखिल करने की तिथि: 13 से 20 फरवरी तक
स्क्रूटनी की तिथि: 21 फरवरी
नामांकन वापस करने की तिथि: 23 फरवरी
मतदान की तिथि: 9 मार्च सुबह आठ से साय चार बजे तक
मतगणना की तिथि: 15 मार्च
चुनाव
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 12 फरवरी से दाखिल होगा नामांकन परचा
15 मार्च को होगी मतगणना
तैयारियों के लिए दिये गये िनर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement