बेतिया : शहर के सागर पोखरा के समीप बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे लिफ्टर को लोडेड हथियार सहित लोगों ने रंगे-हाथ धर-दबोचा . उन्होंने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
सूचना पर पहुंची नगर पुलिस की गश्ती दल ने मुफस्सिल थाना के पर्वतिया टोला निवासी लिफ्टर मोनू पांडेय को हिरासत में ले लिया. उसके पास से पुलिस ने मास्टर की व जिन्दा कारतूस भी जब्त की है. उसके एक अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
नगर थानाध्यक्ष बिमलेन्दू कुमार ने बताया कि लिफ्टर मोनू शहर में हुई कई बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्त रहा है. उसके पास से एक देशी लोडेड कट्टा, जिंदा कारतूस व मास्टर की जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोनू ने बताया है कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने में चरगाहां के अखिलेश पटेल भी शामिल रहा है. दोनों मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गश्ती दल में दारोगा जितेन्द्र कुमार, राजीव कुमार व पुलिस जवान शामिल रहे.