सिकटा : बलथर थाना क्षेत्र के मूरली गांव से एक ही नाबालिग लड़की का दुबारा अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि इस मामले में पीड़िता की मां के आवेदन पर तत्पर हुई पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया है और इस सिलसिले में एक आरोपित को भी पकड़ने में कामयाबी पाई है. थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अपहृता की मां के आवेदन पर दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
पुलिस ने अपहृता को माजरपुल के समीप से बरामद कर लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित प्रकाश सहनी को हिरासत में लिया है. उन्होंने बताया कि इस नाबालिग का अपहरण छह माह पूर्व भी किया गया था. पुलिस के दबाव पर तब आरोपित माजर पुल के समीप छोड़ दिये थे. इधर गत दिनों पुन : सभी आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया. इस मामले में अपहृता की मां ने अपने फर्दबयान पर धनंजय साह, कृष्णा साह, प्रकाश सहनी, विश्राम सहनी, शांति देवी तथा मधु कुमारी को नामजद करायी है. इसके मद्देनजर आरोपी अपहर्ता प्रकाश सहनी को जेल भेजते हुए अपहृता को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.